पशु एंबुलेंस की मदद निराश्रित गायों का हुआ उपचार डूमरकछार/पौराधार - नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड क्रं-15 मे एक निराश्रित गाय किसी दुर्घटना का शिकार हो गई थी,जिसके उपचार के लिए वार्ड नं 15 के पार्षद राकेश दीवान तथा स्थानीय लोगो द्वारा शासन की योजना के तहत पशु एंबुलेंस टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल किया गया,दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही पशु एंबुलेंस की टीम घटना स्थल पर पहुंची,जिनमे उपस्थित पशु चिकित्सक और उनकी टीम ने घटनाग्रस्त गाय का मौके पर इलाज किया। वही वार्ड क्रं 01 मे अस्वस्थ गाय के बछड़े के इलाज के लिए पार्षद पति राजेन्द्र महरा द्वारा पशु एंबुलेंस टीम को कॉल करके बुलाया गया,पशु एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर बछड़े का इलाज किया,अब इलाज हो जाने से दोनो जगह के निराश्रित पशु स्वस्थ्य है।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में गाय और अन्य पशुओं के इलाज के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की गयी है,इसके लिए प्रदेश के हर ब्लॉक में एम्बुलेंस प्रदाय की गयी हैं,एम्बुलेंस में पशु चिकित्सक और कम्पाउंडर भी तैनात रहते हैं. 1962 नंबर पर कॉल करते ही बिमार या दुर्घटनाग्रस्त गाय /पशु के इलाज के लिए एम्बुलेंस मौके पर पहुंचती है।