छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कल, पकरिया के एम सी.सी. द्वारा यह आयोजन करवाया जा रहा है।

 

(दुर्गेश कैवर्त्य)

पकरिया – एम.सी.सी.के तत्वावधान एवं आदर्श युवा क्लब के सहयोग से ग्राम पकरिया झूलन में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मिर्चहा मैदान में खेला जाएगा ।
मैच का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंगसार्वा सरपंच ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) रहेंगे।
जिसमे प्रथम पुरूष्कार के रूप में 15001/- नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरूष्कार 7001/- नगद एवं ट्रॉफी रखा गया है।
इस क्रिकेट खेल में 32 टीम शामिल होगी वही खेल का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तरीय ग्रामीण क्षेत्र में बच्चो के खेल को निखारने का छोटा सा प्रयास आयोजक समिति के द्वारा यह आयोजन करवाया जा रहा ।
साथ ही आयोजक समिति के द्वारा खेल प्रेमियों से आयोजन को सफल बनाने हेतु खेल भावना से सहयोग करने की अपील की है।
साथ ही आयोजक समिति ने आसपास के खेल प्रेमियों को खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आमंत्रित किया है।

Related Articles

Back to top button