Breaking News

मोइन खान

*अधूरे कार्य का फर्जी बिल लगाकर लाखों का किया भुगतान उपसरपंच ने की शिकायत जांच में हुआ प्रमाणित मामला ग्राम पंचायत पकरिया का*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायत पकरिया में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है यहां तक कि ग्राम पंचायत के रहनुमा व ठेकेदार मनोज शर्मा के द्वारा बिना कार्य कराए ही फर्जी बिल लगाकर ₹6 लाख निकाल लिया गया है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के ही उप सरपंच श्याम बिहारी पनिका पंच राजेश साहू मीरा देवी ने कलेक्टर अनूपपुर को लिखित रूप में किया तो कलेक्टर अनूपपुर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा को जांच हेतु निर्देशित किया जांच उपरांत प्रतिवेदन में यह प्रमाणित हो गया कि ₹6 लाख बिना कार्य कराए ही निकाला गया है जिसकी वसूली संबंधित जनों से की जाए लेकिन यह मात्र जांच प्रतिवेदन तक ही सीमित रह गया आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है
*यह है जांच प्रतिवेदन*
शिकायत उपरांत जो जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के द्वारा प्रस्तुत किया गया है उसमें कहा गया है कि दिनांक 5 जुलाई 2019 के माध्यम से दिनांक 6 जुलाई 2019 को ग्राम पंचायत में पीसीसी निर्माण कार्य श्रमिक नगर में सती के घर से मुन्ना अंसारी के घर की ओर वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में पीसीसी रोड मुख्य मार्ग से कतहुरा साहू की घर की ओर दोनों सड़क की शिकायत की गई थी जिसे कि ठेकेदार मनोज शर्मा द्वारा बनाया गया था जिसकी जांच एपीओ मनरेगा एवं उपयंत्री द्वारा की गई जिसमें पाया गया कि पीसीसी रोड सती बिई पटेल के घर से मुन्ना अंसारी के घर की ओर उक्त रोड की लंबाई 28 मीटर एवं चौड़ाई 3.5 मीटर पाई गई है जबकि उसकी लंबाई 45 मीटर का होना चाहिए जिसकी राशि 140568 रुपए निकाला जा चुका है जिसका मूल्यांकन किया गया तो उसके अनुसार वह राशि 83795 रुपए का ही वे होना चाहिए था और अधिक लगभग ₹6 लाख की राशि बिना मूल्यांकन के निकाल ली गई है जो राशि वसूली योग्य है
*उखड़ गई रोड की ऊपरी परत*
इसके बाद टीम द्वारा पीसीसी रोड मुख्य मार्ग पीसीसी रोड मुख्य मार्ग से कतहुरारा साहू के घर की ओर का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि रोड मुख्य मार्ग से हरि साहू के घर की ओर जिसकी लंबाई 3 मीटर है उक्त मार्ग शुरुआत से लगभग 4 मीटर उखड़ा पाया गया एवं मुख्य मार्ग से आगे तिराहा से कतहुरा साहू के घर की ओर 165 मीटर मार्ग जिस की ऊपरी परत उखड़ गई है इसे मरम्मत कराने हेतु एवं पानी के आवागमन के लिए नालिया पाइप की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया था किंतु आज तक किसी प्रकार का सुधार कार्य नहीं किया गया है पूर्व में भी कार्यालयीन पत्र क्रमांक 173 दिनांक 18 जनवरी 2019 के द्वारा आप को निर्देशित किया गया था किंतु आपके द्वारा उक्त निर्देशों की अवहेलना की गई है अंतरा उक्त राशि अति शीघ्र वसूली योग्य होगी

Related Articles

Back to top button