
अनूपपुर। बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के निवासी मूलचंद प्रजापति घर मे रखे पैरा मे भीषण आग लगी। परिजनो ने नगरपालिका को सूचना दी गई जिसके बाद नपा प्रशासन के द्वारा दो फायर ब्रिगेड भेज कर आग पर बुझाने की कोशिश की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारो रूपए की क्षति पहुॅची है, जिसके बाद तहसीलदार कोतमा पंकज नयन तिवारी, पुलिस बल पहुॅचे और मौके पर राजस्व के टीम ने पंचनामा एवं आगजनी का मामला कायम करते हुए विवेचना कर रही है।