
अनूपपुर। कलाकारों का आदर्श बनना संभवतः सबसे कठिन कार्य होता है। किसी व्यक्ति के कार्य ,उसकी लोकप्रियता जब समाज के सिर चढ कर बोलने लगे, वह कलाकार के मन मस्तिष्क में छा जाए,तभी कलाकार उस व्यक्ति को अपनी कला के लिये आदर्श मानता है। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की सरलता, उनकी रचनात्मकता,शिक्षा के प्रति उनके समर्पण ने उन्हे जिले के सर्वाधिक लोकप्रिय कलेक्टरों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। स्कूली बच्चों मे उनकी लोकप्रियता चरम पर है, तो दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे सैकड़ों परीक्षार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के गुर सिखाने के लिये जमकर मेहनत कर रहे हैं। प्रति बुधवार जिला अस्पताल में चार-पांच घंटे वहाँ रहकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये समय देने का असर भी दिख रहा है। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के सूत्रधार कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर को वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने नर्मदा पुत्र की उपमा दी है तो वहीं दूसरी ओर जिले के युवा कलाकार संजय विश्वास ने उन्हे अपनी कला में उकेर कर अपने तरीके से प्रशंसा की है। संजय विश्वास अपनी कला के लिये जाने जाते हैं। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की आकर्षक छवि स्वर्णिम रंग से बना कर सोमवार, 30 दिसम्बर को स्व सहायता भवन अनूपपुर में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विधायक बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, सी ई ओ जिला पंचायत सरोधन सिंह, डीपीएम म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शशांक सिंह के साथ सैकडों लोगों की उपस्थिति में ठाकुर को समर्पित किया। विश्वास की कलाकारी की उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की।