अनूपपुर। बैगा जनजाति समाज उत्थन संगठन मप्र के तत्वाधान में ग्राम पटनकाला में वार्षिकोत्सव कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से प्रांतीय अध्यक्ष कुवेन्द्र बैगा उपस्थित रहे। अध्यक्षता अनूपपुर जिले के अध्यक्ष योगेश बैगा ने की विशिष्ट अतिथि बतौर प्रांतीय सचिव नीरज बैगा, संभागीय अध्यक्ष दीपू कुमार,शहडोल जिलाध्यक्ष रेवा प्रसाद बैगा प्रांतीय उपाध्यक्ष गुड्डू बैगा सरपंच नत्थू बैगा बेम्हौरी, सरपंच रूनिया बाई, डीआर बाॅधव गणेश बैगा वैज्ञानिक, आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में नत्थू बैगा कुवेन्द्र बैगा, गणेश बैगा व नीरज बैगा ने अपने विचार व्यक्त करते हुये समाज के लोगों को शिक्षा, सामाजिक उत्थान,अध्किारों के प्रति जागरूकता और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें संगठित रहने की जरूरत है। समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराईयों को जड़ से समाप्त करना है। उन्होने कहा कि अधिकारों के हनन को रोकने हमेे संगठित होना होगा और भारतीय सविंधान में निहित आदिवासी हितार्थ कानून से पूर्णतः लोगों को जागरूक करना होगा। कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जिसमें एकल गीत, सामूहिक गीत, नृत्य, भाषण आदि शामिल रहे। इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोगों ने शैला नृत्य प्रस्तुत किया। उपस्थिति अतिथियों द्वारा समाजसेवा, शिक्षा के क्षेत्र,खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरूषों, युवाओं,बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप् से एल पी राठी,दीपू बैगा, प्रदीप,रामनाथ,ददन ,कैलाश,श्यामलाल,मोहन बैगा, मसूरज,सुरेश आदि उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में बैगा समाज के अलावा भीम आर्मी कमेटी पटनाकला के कमेटी अध्यक्ष रामसेवक प्रजापति,उपाध्यक्ष हीरा चैघरी,भीम आर्मी अध्यक्ष भारत चैधरी,ध्नश्याम, सचिव रामकृष्ण,हिमालय, जेपी चैधरी, राजकुमार,राजेश सोहन लाल,शभूरवि, महेश, राजा, कमलेश हर्ष नारायण प्रजापति संतोष, राजेश ,सूरज, किशन आकाश सहित सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन बैगा समाज उत्थान संगठन के प्रांतीय सचिव नीरज बैगा ने किया और आभार प्रदर्शन अनूपपुर जिलाध्यक्ष योगेश बैगा ने किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों महिलायें,पुरूष और बच्चे उपस्थित रहे। अंत में भोजन के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।