Breaking News

*सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान उच्च अधिकारियों से की हटाने की मांग*

*सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान उच्च अधिकारियों से की हटाने की मांग*

बदरा जमुना अनूपपुर जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायत सकोला के सचिव साधना अहिरवार की मनमानी से ग्रामीण अच्छे खासे परेशान हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि साधना अहिरवार कभी भी ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित नहीं रहती हैं इसका मुख्य कारण यह है कि वे ग्राम पंचायत से दूर मे उनका निवास स्थान है उनके ग्राम पंचायत में उपस्थित न होने से भोले-भाले ग्रामीण जन छोटे-मोटे समस्याओं को लेकर भी अच्छे खासे परेशान देखे जा सकते हैं वे अगर मांह में एकाद दिन भी पंचायत में उपस्थित हो जाए तो बड़े भाग्य की बात है यहां तक की सचिव की कार्यशैली से स्वयं पंचायत प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण लोग भी परेशान हैं क्योंकि समय पर पंचायत का कोई भी जन कल्याणकारी कार्य नहीं हो पाता ग्राम पंचायत सकोला के भोले-भाले ग्रामीणों ने सीईओ बदरा सहित जिले के लोकप्रिय कलेक्टर महोदय से मांग किया है कि साधना अहिरवार का स्थानांतरण कर दिया जाए और किसी दूसरे सचिव की पदस्थापना ग्राम पंचायत सकोला में किया जाए जिससे लोगों को हो रही कठिनाई से बचा जा सके

Related Articles

Back to top button