नई दिल्ली

12वां राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन

संजीत कुमार सोनवानी

नईदिल्‍ली । नईदिल्‍ली 12वां राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन देश की राजधानी दिल्ली में चल रहा है. इस सम्मेलन का आयोजन खान सुरक्षा महानिदेशालय के द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार के श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने किया,इनके साथ श्रम सचिव हीरालाल समारिया, सयुंक्त सचिव कल्पना राजसिंघौत एंव शिवानी स्वैन वित्त सलाहकार भी उपस्थित थीं। इस सम्मेलन मे 6 उप समितियों ने 11 वीं सुरक्षा सम्मेलन के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ ही ठेकेदारी मजदूरों के स्वास्थ्य एंव सुरक्षा, सभी श्रमिकों के डस्ट से होने वाली फेफड़ों की बीमारियों, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, टेक्नोलॉजी का प्रयोग, आदि विषयों पर त्रिपक्षीय विचारण के बाद भारत सरकार को अनुशंसा की जायेगी, अनुशंसा के स्वीकार होने पर ऐसी प्रशासनिक और कानूनी व्‍यवस्थायें स्थापित की जायेंगी जिन व्यवस्थाओं से श्रमिकों और मजदूरों का बेहतर हित और कल्याण हो सके। इस सम्मेलन में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के ट्रेड यूनियन लीडर अख्तर जावेद उस्मानी ने भी भाग लिया और सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए।

Back to top button