संतोष चौरसिया
*कालरी के अधिकारी ही गायब करा रहे कालरी का सामान*
*एचएमएस ने लिखित शिकायत कर की कार्यवाही की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के आमा डाड खुली खदान परियोजना में इन दिनों व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसको देखने और सुनने वाला कोई नहीं है यहां पर वही कहावत चरितार्थ हो रही है कि जब किसान खुद अपनी बॉडी खाने लगेगा तो फिर क्या होगा ऐसा ही एक मामला जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडाड खुली खदान परियोजना का सामने आया है
*क्या है पूरा मामला*
इस पूरे मामले की लिखित हिंद कोयला मजदूर सभा एचएमएस आमाडाड ओसीपी के सचिव अशोक कुमार ने शिकायत उप क्षेत्रीय प्रबंधक आमाडाड को करते हुए बताया कि पीके जैना मैनेजर इंचार्ज के द्वारा वेल्डिंग जंगलेटर की बैटरी नंबर 116 डीपी 3275 12 v प्रतिशत 11 पी दिनांक 14 जनवरी 2018 को प्राइवेट जीप को देकर गोलमाल किया गया है जबकि नियमानुसार किसी भी शासकीय संपत्ति को किसी भी अधिकारी को प्राइवेट व्यक्ति को देने का अधिकार नहीं है इसी तरह अन्य सामानों की भी हेराफेरी कर गोलमाल किया गया है और वह बैटरी आज दिनांक तक स्टोर में जमा नहीं किया गया है सचिव ने कहा कि यह पूरा मामला पीके जेना द्वारा जानबूझकर आमाडाआड खुली खदान परियोजना को क्षति पहुंचाने के लिए किया गया है जिसे अति शीघ्र जमा कराया जाए
*कार्यवाही की मांग*
हिंदू कोयला मजदूर सभा एचएमएस आमाडाड के सचिव अशोक कुमार महतो ने उप क्षेत्रीय प्रबंधक आमाडाड हेमंत शरद पांडे महाप्रबंधक जमुना कोतमा बी पी सिंह जीएम ऑपरेशन क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला सचिव विक्रम प्रसाद एचएमएस सूचना पटल व मैनेजर को शिकायत करते हुए मांग किया है कि अतिशीघ्र गायब हुई बैटरी को स्टोर में जमा कराया जाए साथ ही दोषी अधिकारी व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे कि कोल इंडिया की संपत्ति की क्षति होने से बचाया जा सके