Breaking News

मोइन खान

*विकास खंड स्तरीय संयुक्त दिव्यांग शिविर का आयोजन*
मोइन खान

जमुना कोतमा कोतमा स्व सहायता समूह भवन मे दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया कोतमा मे आयोजित शिविर मे जनपद पंचायत कोतमा से 152, जनपद पंचायत बदरा 93 नगरपालिका कोतमा 44 , नगरपालिका पसान 17 नगरपालिका बिजूरी से 22 मिलाकर 328 दिव्यांगों का शिविर के दौरान राजिस्टेशन किया गया
शिविर आयोजन की व्यवस्था और शांतिपूर्ण रुप से दिव्यांग के राजिस्टेशन के लिए कोतमा अनूविभागीय अधिकारी, कोतमा जनपद पंचायत सीईओ,बदरा जनपद पंचायत सीईओ कोतमा नगरपालिका , बिजूरी नगरपालिका और , पसान नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा दोनों जनपद पंचायत के सभी सरपंच और सचिव ने शिविर के दौरान अहम भूमिका निभाई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमन मिश्रा (SDM )कोतमा की भूमिका प्रार्थनीय रही

Related Articles

Back to top button