अनूपपुर

ग्राम पंचायत डोला भवन में कोतमा विधायक चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। ग्राम पंचायत डोला भवन प्रांगण में कोतमा विधायक सुनील सराफ के द्वारा लगभग 3 घंटे तक पुनर्वास में रहने वाली ग्रामीणों की जिसमें डोला न्यू डोला राम मंदिर आरटीओ चेकपोस्ट के पीछे के निवासरत जनों की उपस्थिति में विधायक ने सब की समस्याएं सुनी सर्वप्रथम पेयजल जिन्होंने कहा तत्काल नल जल की व्यवस्था कराई जाएगी। इससे गर्मी के महीने में पानी की किल्लत ना हो रामनगर श्याम बाई मोहल्ला में पानी की काफी किल्लत को देखते हुए सचिव राज किशोर शर्मा को इस कार्य के लिए चिन्हित किया और कहां हमारी जहां जरूरत हो सकती हैं हम गरीब जनता ओं के लिए वहां हम खड़े रहेंगे महिलाओं द्वारा कई बार हल्दीबाड़ी भूमिगत खदान गए। प्रबंधन ने हमारी पानी की किल्लत को देखकर प्रबंधन पाइप लाइन से पानी देने को तैयार हैं इस कार्य के लिए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण हो राज किशोर शर्मा को पूर्ण जवाबदारी दी गई शांति व्यवस्था बनी रहे। थाना प्रभारी बीएन प्रजापति कहा गया साथ ही साथ राजनगर से रामनगर दी-43 तक आने के लिए डामरीकरण कराने का ग्रामीणों ने कहां इसी इसी कड़ी के साथ विधायक ने ग्राम पंचायत डोला की आय का स्रोत बढ़ाने के लिए 10 से15 दुकाने बनवाने को कहा जिससे बेरोजगारों को दुकान उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसकी किराए से ग्राम पंचायत डोला की कुछ विकास होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनता और कार्यकर्ताओं से समस्याओं को सुना कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से हरिशंकर दुबे, बृजेश श्रीवास्तव अशोक जेठानी, जगदीश पटेल, अजय सिंह, संतोष यादव, राहुल सिंह परिहार, भूषण दुबे, मालिकराम, वीरेंद्र साहू, संजय साहू, जावेद अंसारी, पवन रजक, मनोज बघेल, खुसरो परवेज गुलरेज खान एवं गांव की जनता जनार्दन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button