
अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर पर बसा ग्राम पंचायत डोला पुनर्वास ग्राम न्यू डोला जहां राजनगर खुली खदान परियोजना द्वारा पुनर्वास किया गया है बस्ती के पीछे एसईसीएल द्वारा कोयले का उत्खनन कर पोखरी नुमा तालाब बना हुआ है जहां लोगों का जीवन यापन का निस्तार होता है उसी पोखरी में रविवार सुबह 8 बजे के लगभग नहाने सुशील कोल गया हुआ था नहाते समय वह तालाब में ही रह गया काफी देर के बाद जब वह नहीं दिखा लोग हल्ला करने लगे रामनगर थाने की जानकारी दी गई दल बल के साथ स्टाफ पहुंचे एसआई पुष्पराज सिंह का काफी सराहनीय सहयोग रहा सरपंच प्रतिनिधि दिनेश उपसरपंच विकास पांडे पटवारी रामबदन चौधरी, मालिकराम राज, किशोर शर्मा अन्य ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे। शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक का नाम सुशील कोल पिता लखुवा कोल उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी न्यू डोला परिजनों को सौंप कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।