Breaking News

संतोष चौरसिया

*बिसाहू लाल का निर्णय स्वागत योग्य जमुना में होगा भव्य स्वागत =अशोक लाल*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा मध्यप्रदेश और अनूपपुर जिले की राजनीति में अचानक आए परिवर्तन देख और सुनकर हर कोई दांतो तले उंगली दबा लिया है निर्णय कोई छोटा नहीं था राजनीतिक इतिहास के लिए बहुत बड़ा निर्णय माना जाएगा जहां एक और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेसमें भूचाल आ गया है और सरकार अल्पमत में आती नजर आ रही है तो वहीं अनूपपुर जिले के निर्माता और कांग्रेश की रीढ़ माने जाने वाले बिसाहू लाल सिंह के भाजपा में शामिल होने से इस जिले में भी कांग्रेस का बुरा हाल होने वाला है ऐसा आकलन किया जा रहा है वहीं बिसाहू लाल के भाजपा में जाने के साथ ही कांग्रेस के कुछ नेता सवाल खड़ा कर रहे हैं तो भाजपा के अनूपपुर जिले के जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल ने बिसाहू लाल के भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया है और कहा है कि विधायक बिसाहू लाल सिंह जो निर्णय लिए हैं सोच समझ कर लिए हैं और उन्होंने बहुत कुछ जिले को दिया है और उनके निर्णय पर सवाल उठाने वालों को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए श्री अशोक लाल ने कहा कि जिले के कांग्रेश के मित्रों अनूपपुर क्षेत्र के पूर्व मंत्री एवं विधायक विशाहू लाल सिंह जो आपके सर्वमान्य नेता हैं उन्होंने राष्ट्र हित प्रदेश हित क्षेत्र हित में कोई राजनीतिक निर्णय किया है इस पर आपको गर्व होना चाहिए यदि आप उन्हें अपना नेता मानते हैं तो आप के नेता इतने नादान तो नहीं हैं कि कहीं किसी दबाव में या किसी प्रभाव में भटक गए हैं आप के नेता व जिले के प्रमुख आदिवासी नेता बहुत ही लोकप्रिय और विकास के पर्याय कहलाते हैं उनके चिंतन एवं सूझबूझ को ग्रहण करना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति स्वाभिमान के खिलाफ ज्यादा दिन तक नहीं लड़ सकता उसे एक ना एक दिन अंतिम लड़ाई लड़नी पड़ती है विधायक विसाहू लाल सिंह ने भी वर्षो से अपने स्वाभिमान की लड़ाई अपनी ही पार्टी में लड़ते रहे लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता था उनकी उपेक्षा होती रही और वह अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी को अपनाया है तो सभी उनके शुभचिंतक मिलकर देश व प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए श्री अशोक लाल ने कहा कि बिसाहू लाल सिंह का कोयलांचल जमुना आगमन पर हम समस्त भाजपाई भव्य स्वागत करेंगे और उनसे यह उम्मीद करेंगे कि वे अनूपपुर जिले को विकास का नया आयाम दे जो वे शुरू से देते आए हैं

Related Articles

Back to top button