Breaking News

संतोष चौरसिया

*अवैध रेत परिवहन करते खनिज विभाग ने पकड़ा ट्रैक्टर*
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा कल दिनांक 18 मार्च 2020 को प्रातः 2:30 बजे सी एम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत के आधार पर खनिज रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान ट्रेक्टर क्र MP65AA2888 सोन नदी ग्राम- हर्रि तहसील- अनूपपुर में खनिज रेत के परिवहन के दौरान पूछताछ की गई । वाहन चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नही किया गया । इस आधार पर जब्त किया तथा शासकीय अभिरक्षा में कलेक्टर परिसर अनूपपुर में खड़ा किया गया है।
वाहन स्वामी का नाम श्री कमलेश राठौर , ग्राम- हर्री ब्लॉक- जैतहरी जिला- अनूपपुर होना पाया गया।
इसके अतिरिक्त , ग्राम चोलना तहसील जैतहरी में सोन नदी से एक और ट्रेक्टर स्वराज (नीला इंजिन) रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान जब्त किया गया। वाहन में नंबर अंकित नही था

उक्त वाहनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खनि अधिकारी के निर्देश पर खनि निरीक्षक श्री राहुल शांडिल्य तथा श्रीमती ईशा वर्मा द्वारा की गई

Related Articles

Back to top button