
अनूपपुर। भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट एरिया के शाखा प्रबंधक तरूण कुमार सिंह ने अपने कर्मचारियों को कोरोना जैसे घातक बिमारी के लक्षणों और तमाम तरह की जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही उन्होने आने वाले उपभोक्ताओं को किस तरह से कोरोना के प्रति सजग रहना है उस पर भी विचार व्यक्त किया। शाखा प्रबंधक तरूण कुमार सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारी स्वच्छता सावधानियोें का पालन करे। नियमित रूप से हाथो को धोयें, कार्यालय पहुॅचने के बाद प्रत्येक स्टाफ सदस्य साबुन से हाथ धोने के पश्चात ही अपने कार्य पर जाये। हाथो से ऑंख और कान न छुएं, किसी से हाथ न मिलाये, खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को टीशू पेपर से ढके। यदि किसी को सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उसके सम्पर्क में आने से बचे। इस तरह से तमाम बिंदुओं की विधिवत् जानकारी शाखा प्रबंधक ने अपने कर्मचारियों को देते हुए इस महामारी से बचने के लिए कहा।