नगर पालिका परिषद पसान अध्यक्ष के लिए मनोज मिश्रा सबसे शसक्त दावेदार
नगर पालिका परिषद पसान अध्यक्ष के लिए मनोज मिश्रा सबसे शसक्त दावेदार
जमुना कोतमा पसान नगर पालिका परिषद पसान का गठन 1979 में होने के बाद उन 41 वर्षों में तीन अध्यक्षों का मनोनयन व 8 अध्यक्षों का चयन निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत हुआ वर्तमान समय में 11वें अध्यक्ष का कार्यकाल आखिरी दौर पर है नगर पालिका परिषद पसान में लगभग 17500 मतदाता हैं नगर पालिका परिषद पसान के उन 41 वर्षों के कार्यकाल में यद्यपि कांग्रेस के अध्यक्षों की प्रमुखता रही किंतु कांग्रेस संगठन पर एकाधिकार रखने वाले बिसाहूलाल सिंह के भाजपा ज्वाइन करने के बाद उपचुनाव में पुनः अधिकतम मतों में विजई होना वर्तमान समय में जहां कांग्रेस पार्टी को राजनैतिक से आस्थिर कर दिया है वहीं भाजपा में बिसाहूलाल को वर्चस्व होना कैबिनेट मंत्री बनने से संगठन में आंतरिक विघटन के कारण दोनों प्रमुख दलों को अध्यक्ष पद के लिए अच्छे व्यक्तित्व चेहरे को जनता के बीच प्रस्तुत करने की आवश्यकता है क्योंकि दोनों दलों के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई है इस राजनैतिक अस्थिरता के दौर में जहां भाजपा और कांग्रेस के अनेक दावेदार के तमाम नाम सामने आ रहे हैं उनमें से कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रमुख दावेदार पसान के पुश्तैनी निवासी व पुश्तैनी कांग्रेसी मनोज मिश्रा का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है श्री मनोज मिश्रा के व्यक्तिगत संबंध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से तो है ही उसके अलावा देश के स्वतंत्रता के समय से ही उनके पूर्वज कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहकर क्षेत्र में समाज सेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए हैं श्री मिश्रा जी की सामाजिक व राजनीतिक छवि एक निर्विवाद इमानदार स्पष्ट वादी व्यक्ति के रूप में है श्री मिश्रा अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस पार्टी के हैं वर्ष 1979 में कोतमा कॉलेज के उपाध्यक्ष होने के बाद युवक कांग्रेस के जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष अविभाजित जिला कांग्रेस शहडोल में युवक कांग्रेस के महामंत्री जिला श्रम प्रकोष्ठ व किसान मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इत्यादि प्रमुख पदों में रहते हुए हमेशा समाज सेवा कार्य से भी जुड़े रहे हैं उनकी छवि जनता के बीच में एक सरल सहज मिलनसार इमानदार स्पष्ट वादी नेता के रूप में है उनका शैक्षणिक स्तर ऊंचा है ही क्षेत्र के सम्मानीय नागरिकों में उनका प्रमुख स्थान है कांग्रेस पार्टी यदि मनोज मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाती है तो अवश्य ही पार्टी को फायदा हो सकता है ऐसी जनमानस की राय है