अनूपपुर

पुरी परिवार के द्वारा निशुल्क खाने की सामग्री का वितरण

पुरी परिवार के द्वारा निशुल्क खाने की सामग्री का वितरण

पुरी परिवार के द्वारा निशुल्क खाने की सामग्री का वितरण दीपक सिंह

अमलाई| संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों तक कोयलांचल नगरी अमलाई स्टेशन के पास निवासी समाजसेवी संदीप पुरी के द्वारा अमलाई शनिचरी बाजार कैंपदफाई मैगजीन दफाई डूंगरिया टोला सोडा फैक्ट्री लेबर कॉलोनी और अमलाई क्षेत्र के आज पास जरूरतमंद लोगों को मदद इनके द्वारा किया जा रहा है 400 से 500 परिवारों को अभी तक खाने की सामग्री उपलब्ध किया जा चुका है डूंगरिया टोला में स्थित 500 मीटर सीसी रोड का निर्माण आजादी के बाद पहली बार डूंगरिया ढोला सीसी रोड का निर्माण इन्हीं के द्वारा करवाया गया है समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन उनके द्वारा लगातार जो किया जा रहा है उसकी सराहना की जा रही है

Related Articles

Back to top button