*डेयरी की गंदगी के दुर्गंध से लोगों का जीना हराम* *नीलेश मिश्रा व कईयों ने की कलेक्टर से कार्यवाही की मांग*
*डेयरी की गंदगी के दुर्गंध से लोगों का जीना हराम*
*नीलेश मिश्रा व कईयों ने की कलेक्टर से कार्यवाही की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पसान के भालूमाडा़ के ठिहाई टोला वार्ड क्रमांक 8 में अवैध डेयरी के संचालन से दुर्गंध व गंदगी उत्पन्न हो रहा है जिससे स्थानीय रहवासियों का जीना मुश्किल हो गया है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है यहां तक की इस डेयरी के बगल में ही बच्चों का शासकीय स्कूल है उन्हें स्कूल तक पहुंचने में भारी कठिनाई और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है पसान निवासी नीलेश मिश्रा व सैकड़ों लोगों ने बताया कि उक्त डेयरी का संचालन मनराज यादव व धनराज यादव के द्वारा किया जाता है जहां पर की सैकड़ों की संख्या में भैंस गाय रखा गया है वह भी ठिहाई टोला बस्ती के बीच में उससे उत्पन्न होने वाले गोबर कीचड़ गंदगी से लोगों का जीना दूभर हो गया है और जब अवैध डेयरी संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसने कहा कि हम जंगल डिपार्टमेंट के लोगों को प्रतिमाह पैसा देते हैं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरी शिकायत जिसे जहां करना हो वहां जाकर कर दे मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पसान निवासी नीलेश मिश्रा जिला अध्यक्ष इंटक कांग्रेस अनूपपुर ने पसान नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामसेवक हलवाई व
जिले के लोकप्रिय कलेक्टर महोदय से मांग किया है कि भालूमाडा़ में संचालित उक्त अवैध डेयरी को बंद कराया जाए जिससे कि लोग इस गंदगी व बीमारी भरी जिंदगी से छुटकारा पा सकें साथ ही स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को भी कठिनाई का सामना न करना पड़े और इस अवैध कार्य में संलग्न लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की भी गई है