छत्तीसगढ़

लॉक डाउन पर यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई, वसूला 73000 रुपया समन शुल्क

भानु प्रताप साहु
बलौदाबाजार। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है, इस दौरान पूरे जिलेभर में लागू की गई धारा- 144 के दौरान आज तक बलौदाबाजार यातायात विभाग ने नियम तोड़ने वाले के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। विदित हो कोरोना के खतरे के मद्देनजर द्वितीय लॉक डाउन प्रारंभ होने के बाद बलौदाबाजार पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस कार्रवाई को और भी तेज कर दिया है। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 मार्च से 17 अप्रैल तक विभाग ने जिले में नियमों का उल्लंघन करने वाले 238 लोगों से 73000 समन शुल्क वसूला है। साथ ही शहर में लगे बैरियर से गुजरने वाले लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button