अनूपपुर

व्यापारी की आत्महत्या मामले में बिजुरी थाना प्रभारी संजय पाठक हुए लाइन अटैच

राजेश सिंह

अनूपपुर। बिजुरी नगर के रहने वाले व्यापारी रामचन्द्र अग्रवाल थाना प्रभारी संजय पाठक की प्रताड़ना से तंग आकर विगत दिनो आत्महत्या कर ली थी। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल के पास भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेष गौतम, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गयाबोध मिश्रा के साथ पहुॅचकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के द्वारा की जा रही थी। वहीं मामले में गुरूवार के दिन पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा थाना प्रभारी संजय पाठक को लाइन अटैच किया गया। न्याय के पथ पर यह पहली जीत पीड़ित परिवार को मिली है, लेकिन अभी आगे थाना प्रभारी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं होता है तब तक यह संघर्ष जारी रखने का संकल्प पीड़ित परिवार द्वारा लिया गया है।
क्या था मामला
जिले के पुलिस अधीक्षक के पास पीड़ित महिला ने अपनी फरियाद लेकर  पहुंची  जहां पर उसने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रार्थी के स्व. पति रामचंद्र अग्रवाल अपने घर में ही संलग्न दुकान को लाॅकडाउन अवधि में निर्धारित समय अनुरूप दिनांक 23.03.2020 को खोले थे तथा 2 बजे दोपहर दुकान बंद कर दिये। तत्पश्चात 3 बजे लगभग पुत्री आकाक्षा अग्रवाल उम्र 14 वर्ष को साथ लेकर अपने पिता व मेरे ससुर रामकृपाल उम्र 70 वर्ष के लिये दवाई लेने पास ही के मेडिकल स्टोर जा रहे थे तभी उन्हें नगर निरीक्षक बिजुरी संजय पाठक रोक लिये और जमकर मां बहन की गाली गलौज किये तथा अपने चार पहिया वाहन में मार पीट कर जबरन बैठा लिये और थाना बिजुरी ले गये। मेरी पुत्री गाली-गलौज से डरी-सहमी रोती रही और आकर पूरी बात मुझे बताई।
बचाने में लगे रहे अधिकारी व नेता
बिजुरी थाना प्रभारी संजय पाठक के तमाम अपराधों को दबाने व बचाने का प्रयास पुलिस विभाग के कई अधिकारियों से लेकर राजनैतिक दलों के नेता भी कर रहे थे, लेकिन आरोपी थाना प्रभारी के कृत्यो को दबा नहीं सके और उसे अंततः लाइन अटैच करना पड़ा, जबकि थाना प्रभारी संजय पाठक अपने बचाव के लिए यहां से लेकर भोपाल तक की दौड़ लगा चुके।
पीड़ित परिवार के साथ भाजपा परिवार
बिजुरी नगर के व्यापारी रामचन्द्र अग्रवाल की आत्महत्या के बाद उनकी पीड़ित पत्नी प्रीति अग्रवाल अपने बूढ़े-मां-बाप व छोटे-छोटे बच्चे को लेकर परेशान थी जिसकी जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम को मिलने के बाद उन्होने पीड़ित परिवार के मदद के लिए कदम बढ़ाया और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राजेष सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गयाबोध मिश्रा तथा अन्य लोगों ने मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय मिले,इसके लिए पहल शुरू की। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेष गौतम और वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता मुख्यमंत्री से बात कर परिवार को सहायता दिलाने का प्रयास कर रहे है।
इनका कहना है
बिजुरी थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है।
किरणलता केरकेट्टा
पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर

Related Articles

Back to top button