राशन वितरण प्रणाली में अवरोध उत्पन्न कर रहे लोग
राशन वितरण प्रणाली में अवरोध उत्पन्न कर रहे लोग

राशन वितरण प्रणाली में अवरोध उत्पन्न कर रहे लोग
महिला सेल्समैन ने थाने में की षिकायत
दिवाकर विश्वकर्मा
अनूपपुर। शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 8 से 11 पसान के वार्डवासियों के पात्र हितग्राहियों को लगातार शासन के दिषा.निर्देषो का पालन करते हुए उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा राषन का वितरण किया जा रहा है। वहीं वितरण प्रणाली में कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर अवरोध उत्पन्न करने का न केवल काम किया है बल्कि जबरन 11 क्विंटल चावल अनाधिकृत रूप से मांगा गया। कई लोगों ने मिलकर सेल्समैन निधि मिश्रा पर दवाब बनाने के लिए झूठी षिकायतें भी की है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर निधि मिश्रा ने थाना भालूमाड़ा में षिकायत दर्ज करते हुए कहा कि रहमान रोषन दाहिया रियाज अहमद शाहीन जुलेखा बानोएसुनीता रजक संतोष कहार के साथ अन्य लोगों ने मिलकर उचित मूल्य की दुकान पर पहुॅचकर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए वेबुनियाद आरोप लगाते हुए भीड़ को एकत्र किया तथा गाली.गलौज की गई। जबकि समस्त कार्डधारियों को लगातार राषन का वितरण किया गया है। पसान क्षेत्र के 562 हितग्राहियों से 508 पात्र हितग्राहियों को अभी तक राषन का वितरण किया जा चुका है साथ ही नगरपालिका द्वारा प्रदान की गई गरीबो की सूची को भी राषन प्रदान किया गया हैए इसके बाद कुछ लोग सेल्समैन दवाब बनाकर राषन की मांग कर रहे है और न देने पर झूठी षिकायतें और आरोप लगा रहे है ऐसी स्थित में शासन के कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। निजी स्वार्थ के लिए इस तरह का जो कृत्य किया जा रहा है उससे उचित मूल्य दुकान की छवि खराब की जा रही है। जिन लोगों के माध्यम से झूठी षिकायतें की गई है उनसे कोई भी जाकर इस बात की पुष्टि कर सकता है कि उन्हे राषन मिला है या नहीं। सभी को राषन प्रदान करने के बाद भी दबाव बनाने की नियत से कुछ लोगों के द्वारा ऐसी हरकतें की जा रही है।