छत्तीसगढ़

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पामगढ़ ईकाई ने लगाया पेड़

शनि सुर्यवंशी
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर आइये हम अपना कर्तव्य निभाएं….

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आपसे एक आग्रह करता है कि इस दिन पर अपने घर मे पेड़ अवश्य लगाएं और पर्यावरण और प्रकृति के के अपने कर्ज अवश्य चुकाएं हमारा एक छोटा सा अभियान आपके सहयोग से सफल हो सकता है और आने वाले पीढ़ी के लिए हम एक वृक्ष दे पाएंगे इसी उद्देश्य से इस संकल्प को पूरा करने में हमारा सहयोग प्रदान करें… प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोबल सिंह जाहिरे जी पामगढ़ नगर मंत्री नगर अध्यक्ष अकाश गुप्ता जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वनाथ जाहिर है अखिलेश भाई श्रीजन सोनी भूपेंद्र दर्वेश सुमन लहरें अनुज कुटे गेंदराम ज्योति केवट रुझुन गुप्ता अमीत अनंत प्रांतिक गुप्ता विकास कश्यप श्रेयांश यादव सभी ने पेड़ लगाए

 

Related Articles

Back to top button