संतोष चौरसिया
*रूप बोल्ट बना रही महिला का हाथ मशीन में फंसा पांच जगह से टूटा गंभीर हालत में बिलासपुर अपोलो रेफर*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित भालूमाडा वर्कशॉप में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब वहां पर कार्यरत एक महिला का हाथ रूफ बोल्ट बनाने वाले मशीन में फस गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई जिसे आनन-फानन में क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कालरी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था होने कारण उसे अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आज दिनांक 20 जून 2020 को दिन में 11 बजे रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर श्रीमती कृष्णा कुमारी वर्मा पद मशीनिस्ट निवासी गोविंदा कालरी रूफ बोल्ट राड बनाने का कार्य कर रही थी तभी उसका हाथ का दस्ताना मशीन में फस गया और उसका हाथ पांच जगह से टूटते हुए बुरी तरह जख्मी हो गया यहां तक कि घाव इतना गहरा था की हड्डी तक बाहर आ गई थी तभी वहां पर कार्यरत नरेश शर्मा अनिल शर्मा आर एन शुक्ला सीपी जोसेफ गुलशेर अहमद नंदलाल रामसनेही आदि ने तत्काल घायल महिला कृष्णा कुमारी को कोतमा कालरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर कि डॉक्टरों के अथक प्रयास व प्राथमिक उपचार करने के बाद भी हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के लिए रेफर करते हुए भेज दिया गया उक्त घटना में किसकी लापरवाही है यह तो जांच उपरांत ही पता चलेगा हां इतना जरूर है कि कृष्णा कुमारी वर्मा की हालत नाजुक जरूर है वर्क साहब के अन्य लोगों ने जल्दी उनके स्वस्थ होने की कामना की है