Breaking News

संतोष चौरसिया

*बिजली की भीषण समस्या से जूझ रहे जमुनिया के ग्रामवासी*
*शिकायत कर समस्या दूर करने की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र व जनपद पंचायत बदरा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत जमुनिया भारी बिजली संकट है आजादी मिले हुए भारत देश को भले ही बरसों बीत गया हो लेकिन ग्राम जमुनिया में आज भी बिजली का भीषण संकट बरकरार है और जहां बिजली है तो वहां पर वोल्टेज इतना लो है कि वह चिमनी के बराबर जलता है जिससे किसान पानी की भीषण समस्या से जूझ रहा है इस गांव में जो ट्रांसफार्मर लगा है वह आदम बाबा के जमाने का है जिससे उसकी कार्य क्षमता कम हो गई है इस गांव के किसान जो अपनी खेती किसानी करने के लिए अपने खेत में स्वयं का बोर करवाए हैं लेकिन बिजली नहीं मिल पाने के कारण वह सब बेकार है किसानों ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई बिजली विभाग का अधिकारी नाही विधायक सुनील शराफ महोदय इस ओर ध्यान दे रहे हैं जबकि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लाइनमैन द्वारा सर्वे करके नक्शा खसरा बनाकर दे दिया गया है उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे परेशान होकर वहां के किसानों ने सामूहिक शिकायत पत्र मे गांव के ददन कुमार राम सिंह नान दाऊ नंदू भैया शिवपाल सुरेश मिश्रा महा सिंह पूरन गणेश सिंह समारू सिंह राम नरेश यादव शिवपाल सिंह आज सैकड़ों ग्रामीणों ने सहायक अभियंता बिजली विभाग कोतमा को बताया कि ग्राम जमुनिया में विभाग द्वारा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है परंतु गांव के एलटी लाइन में दो तार होने के कारण और कनेक्शन धारियों की संख्या लगभग 100 होने तथा एलटी लाइन की लंबाई अधिक होने के कारण वोल्टेज की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा लगातार की जा रही है अंतः आपसे निवेदन है कि उक्त समस्या का समाधान कराने की पहल की जाए जिससे कि हम ग्राम वासियों को बिजली के साथ-साथ खेती किसानी करने में मदद मिल सके

Related Articles

Back to top button