छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

मनेंद्रगगढ़। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीते दिनों सरगुजा के संभाग प्रभारी कमल केजरीवाल बनाये गए हैं, साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष के पद के लिए रफीक मेमन, प्रदेश मंत्री मधुसूदन पोद्दार तथा चेयरमैन पद पर मनोज अग्रवाल को मनोनीत किया गया। जिला कार्यकारिणी में जिले के अध्यक्ष के रूप में आनंद अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संजय पोद्दार और शैलेश जैन के साथ महामंत्री पद के लिए मनीष अग्रवाल (रीटू) कोषाध्यक्ष पद के लिए सुदामा छत्तानी को मनोनीत किया गया । इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी तथा प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा कोरिया इकाई द्वारा भेजी गई कार्यकारिणी के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर अपना अनुमोदन कर दिया है। प्रदेश कार्यालय द्वारा अनुमोदित सूची में सरंक्षक मंडल में 18 वरिष्ठ व्यापारियों को शामिल किया गया जिसमे पवन फरमानिया रमेश सिंह, रमेश पोद्दार, गणेशमल दुग्गड, कैलाश खेड़िया, भागवत केशरवानी, विजय केजरीवाल, सरदार दीदार सिंह छाबड़ा, नीरज अग्रवाल, कौशल अरोड़ा, सरदार बलवंत सिंग कालरा, कैलाश तोदी, गेलाराम मंगतानी, सतीश इलाहाबादी, एनुलहक, राजेश शुक्ला (बैकुंठपुर) प्रकाश जायसवाल (बैकुंठपुर), रामबाबू अग्रवाल (चिरमिरी) के साथ सलाहकार समिति में 15 व्यापारियों को जगह दी गई है। जिसमे जयचंद बोथरा, सरदार बलबीर सिंह, पूनम बंसल, पितांबर गुप्ता (केल्हारी) अनिल अग्रवाल (सुप्रीम इलेक्ट्रिकल) शिव पोद्दार, निरंजन अग्रवाल, संत कुमार जायसवाल (बचरा पोडी), दुर्गेश पांडे (उजियारपुर), पूनम चंद अग्रवाल, छगनलाल अग्रवाल, संजीव गोयल सुधांशु श्रीवास्तव, मुकेश गोयल, गोविंदराम अग्रवाल के नामों को शामिल किया है। इसी तरह संचालन समिति में भी 12 व्यापारियों को शामिल किया गया है जिसमे रमाकांत परिहार, कांतिलाल रामपुरिया, अजय अग्रवाल (अंबिका ऑटो), मनोज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, जसबीर रैना, हारून मेमन, सुभाष अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल (बिट्टू भैया), अजय अग्रवाल, सुधीर पोद्दार, जसपाल कालरा को जिम्मेदारी दी गई। इसी प्रकार संगठन संयोजक के पद पर पदम सिंघल को तथा कमल पोद्दार को जिला प्रवक्ता का पदभार मिला है। जिला उपाध्यक्ष पद पर पवन चोपड़ा, पीयूष अग्रवाल, राजेन्द्र पंसारी, बलबीर चावला, राजेश कातेला, विकास जैन, सुमित अग्रवाल, रितेश पोद्दार, ऋषि सराफ और अमित चावड़ा बनाये गए। जिला मंत्री पद पर चिरमिरी से सुलभ अग्रवाल, बरबसपुर से रवी अग्रवाल के साथ मनेन्द्रगढ़ से नरोत्तम शर्मा, गणपति अग्रवाल, योगेश ताम्रकार, तेजवंत सिंह रैना, आशीष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अजय तलानी ऋषभ अग्रवाल, प्रकाश रोचलानी, अंकुर सराफ, नीरज अग्रवाल और पवन अग्रवाल बनाये गए है। कोविड काल में व्यापारियों को होने वाली मुश्किलों को ध्यान में रखकर कोविड-19 विंग बनाई गई, जिसमें अपूर्व कर,रमाशंकर गुप्ता, संजय केशरवानी, जयंती लाल यादव और सुशील गोयल को कोविड-19 कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन में विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोज नेताम, दीपक थावरानी, शंकर गजवानी, सुनील चावला, पंकज गोयल, याकूब मेमन, रवि शंकर अग्रवाल दीपक केशरवानी, संतोष अग्रवाल, मोहन छत्तानी के साथ अनिल रोचलानी को शामिल किया गया। कोरिया जिले के चैम्बर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी पर प्रदेश पदाधिकारी गण की उपस्थिति में समस्त व्यापारियों को मिलजुल कार्य करने की बात करते हुए आगे बढ़ने की बात संगठन के लोगो से कही गई इसी के साथ प्रदेश कार्यालय से जल्द ही बैकुंठपुर इकाई, चिरमिरी इकाई, उद्योग चेंबर, ट्रांसपोर्ट चेंबर, महिला चेंबर एवं युवा चेंबर का जल्द ही गठन किया जावेगा।