Breaking News

संतोष चौरसिया

*आफरीन ने किया जिले का नाम रोशन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए जिसमें पसान नगर पालिका क्षेत्र के जमुना निवासी छात्रा आफरीन खातून पिता मिनाज अंसारी ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है जो शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी की छात्रा हैं जिन्हें 391/400 अंक प्राप्त की है
आफरीन के घर में माता पिता सहित दो भाई हैं बड़ा भाई सिविल में डिप्लोमा किए हैं और इंजीनियरिंग की तैयारी चल रही है छोटा भाई रौनक पिछले साल जिले में टॉप किया था और उसका चयन वेल्लोर इंस्टीट्यूट में हो गया है जहां 5 साल का उसे पढ़ाई करनी है आफरीन घर में 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी स्कूल के साथ-साथ वह ट्यूशन भी करती थी घर में उसके भाई का बहुत सपोर्ट मिलता था खासकर रौनक उसे हर चीज की जानकारी और जहां भी समस्या होती थी उसे बताता था साथ ही साथ उसकी मम्मी का बहुत सपोर्ट था और वह हर समय उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित करती थी पापा कोतमा में मोटर गैरेज का काम करते हैं उन्होंने भी अपनी बच्चे की पढ़ाई के लिए कोई कमी नहीं की यूपीपीएससी की तैयारी करना चाह रही है और आगे की पढ़ाई मैथ सब्जेक्ट को लेकर वह करेगी
नगर की बेटी आफरीन की इस उपलब्धि पर नगर के समस्त लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दिए हैं

Related Articles

Back to top button