संतोष चौरसिया
*बिजली की समस्या से जूझ रहे जमुनिया ग्राम वासियों ने कहा कि बिजली की समस्या नहीं सुधरी तो किसान कर लेंगे आत्महत्या*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया में आज भी बिजली का संकट बरकरार है जबकि यह ग्राम पंचायत कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है यहां का जनपद पंचायत बदरा पड़ता है किसानों ने यहां पर बिजली की समस्या और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर पूर्व में कोतमा के विद्युत विभाग के अधिकारियों से लिखित शिकायत कर सुधार किए जाने की मांग की थी जिसको प्रिंट मीडिया के अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था जिसका असर यह हुआ कि बिजली विभाग के कुछ लोग वहां पहुंचे और बिजली सुधार कर चले गए लेकिन ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि बिजली सुधारने के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है आज भी वही स्थित है और ग्रामीणों ने तकथी लगाकर विरोध किया जिसमें लिखा था बिजली बिना किसान अब आत्महत्या करेंगे जिसकी जिम्मेदारी विद्युत बिभाग कोतमा व जिला प्रशासन की होगी बिजली के लिए तरस रहे हैं किसान बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं कोतमा विद्युत विभाग ग्राम जमुनिया के किसानों का परिवार बिजली के लिए तरस रहे हैं बिजली कभी आती है तो कभी चिमनी के रोशनी के बराबर परेशान किसान अब आत्महत्या करेंगे बिजली बिना खेती बारी सब नष्ट कोतमा विद्युत विभाग के अधिकारियों को बार-बार लिखित और मौखिक बताया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ जबकि पूर्व में लाइनमैन द्वारा सर्वे वगैरह करके उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है किसानों को आत्महत्या ना करना पड़े इसके लिए बिजली विभाग को बिजली में सुधार ट्रांसफार्मर बदलकर किया जाना चाहिए किसानों ने विधायक से भी इस और कार्यवाही किए जाने की मांग की है