चोण्डी भर्राटोला में हुवा मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ गाँव मे हुई मेडिकल की उपलब्धि
चोण्डी भर्राटोला में हुवा मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ गाँव मे हुई मेडिकल की उपलब्धि
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले की चोण्डी ग्रामपंचायत के अंतर्गत भर्राटोला में आज शनिवार को नवरात्रि की पावन पर्व पर किंग फॉर्मेसी की हुई शुभारम्भ ,पोंडी चोण्डी गांव कहा जाए तो बहुत बड़ा गांव है जिसमे होने को तो बहुत सुविधा प्रशाशन के द्वारा दिया गया पर कंही न कंही सिर्फ कागजी सुविधा तक ही सीमित बन कर रह गया ,जंहा के आमजनता हर छोटी छोटी समस्याओं के लिए शहरों की ओर दौड़ते थे पर अब धीरे धीरे इस गांव में कुछ जरूरी सेवाएं मुहैया होते जा रहा है जिसमे सबसे ज्यादा जरूरी था कि इस गांव में मेडिकल दवाइयां उपलब्ध हो सके और लोगों को दूर दूर तक भटकना न पड़े जिसके समस्या देखते हुए किंग फॉर्मेसी के संचालक देवराज मांझी निवासी भालूमाड़ा द्वारा भर्राटोला में यह सौगात देते हुए मेडिकल स्टोर का शुभारंभ करते हुए सभी ग्रामवाशियों को सुविधा देने की कोशिश करने की ठानी जिसमे सभी ग्रामवाशियों में खुशी की लहर आयी कि अब कंही दवाइयों के लिए भटकना नही पड़ेगा ,जंहा सभी ग्रामवाशियों के साथ साथ चोण्डी के सरपंच गुलाब सिंह,अधिवक्ता प्रकाश तिवारी ,मनोज तिवारी,के साथ साथ अन्य अतिथिगण मौजूद रहे