छत्तीसगढ़

Dj योगेश का न्यू रैप सांग महुआ के दारू सोशल मीडिया में मचा रहा धूम

शनि सूर्यवंशी
पकरिया- जांजगीर जिले के पकरिया झूलन गांव के रैपर सिंगर dj योगेश का एक बार फिर छत्तीसगढ़ी रैप सांग हुआ रिलीज ।
जिस रैप सांग का बोल है एमडी के मतलब महूआ के दारू जो कि फिर इस बार सोसल मीडिया पर धूम मचा रहा साथ लोगो का भरपूर उन्हें रिस्पांस मिल रहा है।
वही इस रैप वीडियो का शूटिंग रायपुर , रायगढ़ , पामगढ़ सहित खुद के गृहग्राम पकरिया का भी इस वीडियो में सीन दर्शाया गया है।
वही इस रैप वीडियो में अभिनेता के मुख्य किरदार पर dj योगेश वही उनके साथ अभिनेत्री का किरदार पर रायगढ़ की टिकटॉक स्टार मेघा साहू 2003 है। वही शह अभिनेता के रूप पामगढ़ (मेकरी) के गौतम निषाद व शह अभिनेत्री का रोल बिलासपुर की रम्भा सिदार निभा रही है।
साथ ही साथ क्षेत्र के बहुत से युवा कलाकार इस वीडियो पर शामिल है।
वही बड़ी बात यह है कि इस छत्तीसगढ़ी रैप सांग को syk& dj योगेश ने मिक्सिंग किया है साथ ही साथ
आपको बता दे कि डीजे योगेश अपना खुद ही का बनाया गाना लिखकर खुद ही गाते भी है जो धीरे – धीरे छत्तीसगढ़ी रैप के छेत्र में अपना आवाज अपना हुनर के के दम पर छत्तीसगढ़ का पहचान बन गया है।

आपको बता दे कि इस छत्तीसगढ़ी रैप सांग को यूट्यूब में 1 सप्ताह में 1 लाख व्यूज मिले है।
वही इससे पहले रिलीज़ हुआ रैप सांग टुरी घमंडी को 15 लाख से ज्यादा यूजर्स लोगो ने देखा है जिसे जिले सहित प्रदेश भर के लोगो को यह वीडियो बहुत पसंद आया और इस वीडियो को बहुत सराहा भी है।
ग्राम पंचायत पकरिया गांव का रहने वाला dj योगेश खुद के बलबूते अपना गांव के साथ साथ जिला प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है।
इतना ही नही इसके रैप वीडियो के लोग दीवाने बनते जा रहे है और इस गाने में लोग वीडियो बनाकर tiktok एप्प्स में डाल रहे है ।

Dj योगेश ने अपने फैंस को दिया संदेश
Dj योगेश ने बताया कि अब तक उन्होंने छत्तीसगढ़ी रैप सांग 16 से ज्यादा गानों पर रैप कर चुका है वही उनका इस साल के अंत मे यानी दिसम्बर महीने में dj antham क्लब सांग रिलीज होगा योगेश ने बताया कि यह आने वाला न्यू सांग अब तक का सबसे ऑफिसियल वीडियो रहेगा।
साथ ही योगेश ने अपने सभी फैंस को उनका वीडियो हमेशा देखने के पसंद करने के दिल से धन्यवाद ब्यक्त किया है।
यही वजह है कि आज के तारीख पर dj योगेश का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
वही जिले के ही अन्य गांव के लोग भी इनके रैप सिंगिंग का दीवाना बन चुके है और युवावर्ग योगेश से प्रेराण लेकर योगेश जैसे बनने की चाह रखते है।
वही वजह से लोगो का भरपूर प्यार स्नेह योगेश के हर रैप वीडियो में देखने को मिलता है।

Related Articles

Back to top button