अनूपपुर

सेवानिवृत्ति पर सीएमओ को दी गयी भावभीनी विदाई

विकलांग बच्ची को ट्रायसायकल देकर मनाया कार्यकाल का अंतिम दिवस

डूमरकछार/पौराधार। नगर परिषद डूमरकछार में 09 दिसम्बर 2021 से लगातार अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला को 31 मई को परिषद प्रांगण मे समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि सीएमओ साहब का कार्यकाल बहुत अच्छा व सराहनीय रहा, हमारे लिए सौभाग्य की बात रही कि इनका हमेशा हर जगह पूरी तरीके से मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहा जिसका परिणाम है कि आज हम शासन के योजनाओं मे लक्ष्य को प्राप्त करने मे सफल हुए है, सीएमओ साहब का कार्यकाल एक मुखिया की तरह रहा कभी भी अधिकारी की भावना से कार्य ना करके बल्कि एक अभिभावक की तरह कार्य किये। इस अवसर पर नगर परिषद डूमर कछार की उपाध्यक्ष सुश्री कंचना मेहता पी आई सी मेंबर जितेंद्र कुमार चौहान पार्षद राकेश दीवान उर्फ रिंकू सहित
कर्मचारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्य की प्रगति मे कभी- कभी समस्या होने पर समझा बुझाकर काम को सिखलाया,सदैव कर्मचारियों के प्रति दुलार और स्नेह भी बरसाते रहे,कभी किसी के प्रति नकारात्मक सोंच की भावना के सांथ कार्य नही किये बल्कि सकारात्मक सोंच के सांथ कार्य करते रहे और अपना कार्यकाल अच्छी तरह पूरा किए शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यो मे नीव रखे, अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ किया,जो सभी के लिए प्रेरणादायी है,वही सीएमओ श्री शुक्ला ने उक्त समारोह मे कहा कि यह तो शासन का रीति है कि जो नौकरी पर आता है उसे एक दिन रिटायर होना ही पडता है मुझे 39 वर्ष कार्य करते हो गया है ज्यादा समय मुझे इस निकाय मे मिल नही पाया बस डेढ वर्ष का ही अवसर मिल पाया जितना मुझसे हो सकता था नगर के विकास मे वह मैने कार्य किया।
रिटायरमेंट के बाद मै अपने निज निवास शहडोल मे उपस्थित रहूँगा आप लोगो का कोई भी कार्य हो जिस कार्य के लिए आप सुझाव लेना चांहे, मुझसे होने लायक जो होगा वह मुझसे ले सकते है। मुझे इस डेढ वर्ष मे नगर के जनता, जनप्रतिनिधियों तथा निकाय के कर्मचारियों से जो स्नेह और प्यार मिला वह कभी मै भुला नही सकता हूँ उन सभी का मै आभार प्रकट करता हूँ इसी के सांथ सीएमओ श्री शुक्ला ने अपनी वाणी को विराम दिया।

विकलांग बच्ची को किया ट्रायसायकल भेंट

परिषद प्रांगण में विदाई समारोह कार्यक्रम के उपरांत वार्ड क्रं-14 मेजरध्यानचंद (गुप्ता दफाई) मे शेषमन गुप्ता की विकलांग पुत्री दीक्षा गुप्ता को उनके घर जाकर अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया तथा निकाय के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति मे सीएमओ श्री शुक्ला ने अपने सेवा के अंतिम दिन मे ट्राइसाइकिल भेंट किया। विदाई समारोह के इस अवसर पर उपाध्यक्ष कंचना मेहता, सांसद प्रतिनिधि के एन शर्मा, सभापति रविसिंह सिंह जीतेंद्र चौहान, रंजीत वर्मा, पार्षदगण राकेश दीवान, चन्दा देवी महरा, पार्वती सिंह गोंड, रीता पालीवाल, परिषद के कर्मचारी वीरेंद्र रजक, मोनू सिंह, जयकांत मेहता, हरीश सिंह, अमित जायसवाल,अखिलेश सिंह परिहार, सतेन्द्र चौहान, प्रवीण शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, जयदीप पांडेय, रामप्रसाद जायसवाल, मुन्नापाल, विवेक मिश्रा, तीरथ पनिका, शत्रुंजय पाण्डेय, विशाल महतो, गौरव, मेहता, एजाज अहमद, दीपक सिन्हा, पवन गौतम, विजय यादव, अनिरुद्ध दाहिया, विक्रम सिंह, उत्तम कोल, महेश यादव अरविंद ठाकुर, संधान ट्रस्ट के कार्यकर्ता सुरेश यादव, जयप्रकाश रवि, रामप्रवेश चौधरी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अखिल सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button
Close