Breaking News

*सामान्य हुई पसान नपा की कुर्सी भाजपा कांग्रेश में दावेदारों की भीड़*

*सामान्य हुई पसान नपा की कुर्सी भाजपा कांग्रेश में दावेदारों की भीड़*
*पार्टी को कठिन होगा प्रत्याशी चुनना*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी नगर की बहुचर्चित नगर पालिका परिषद पसान को अनारक्षित घोषित किया गया उसी के बाद से ही भाजपा में अध्यक्ष पद के दावेदारों की होड़ सी मच ने लगी है ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद पसान का गठन 1979 से होकर संचालित है जिसमें तीन मनोनीत अध्यक्ष व आठ अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष बनाया गया यहां पर लगभग 17 हजार 5 सौ मतदाता हैं जिसमें लगभग आधा मतदाता कालरी कर्मचारी हैं जहां परअधिकांशतः कांग्रेस के अध्यक्ष का ही दबदबा रहा है लेकिन वर्तमान समय में बिसाहूलाल सिंह के भारतीय जनता पार्टी में चले जाने से पूरा समीकरण ही बदल गया है और वे वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और यह उनका गृह नगर है और यहां पर अब सामान्य सीट हो जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष पद के दावेदारों की भीड़ सी मच गई है जिसमें बिसाहूलाल सिंह के करीबी माने जाने वाले सुमन राजू गुप्ता का नाम आ रहा है और जिन्होंने पिछला चुनाव कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय जीत कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और अब वे भाजपा के वर्तमान नपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं इसी तरह पूर्व नपाध्यक्ष भाजपा के दमदार नेता राम अवध सिंह जो एक बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं मनोज सिंह सांसद प्रतिनिधि लाल बहादुर जायसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अशोक लाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुखविंदर सिंह कैसर अली विजय सिंह आदि दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है इसी कड़ी में एक युवा चेहरा उभर कर सामने आ रहा है अजय कुमार यादव निवासी जमुना कॉलरी का अगर हम भाजपा के शीर्ष प्रदेश संगठन नेतृत्व की बात करें तो अभी हाल में ही भारतीय जनता पार्टी ने गाइडलाइन जारी किया था कि आने वाले चुनाव में युवाओं को अधिक से अधिक मौका दिया जाएगा और उसमें प्रत्याशी की उम्र 25 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक तय किया गया है इस हिसाब से अगर देखा जाए तो अजय यादव युवा चेहरा सबसे आगे हो सकता है अब देखना यह है कि भाजपा में संगठन सर्वोपरि की दुहाई देने वाली भाजपा की चलती है या वर्तमान कैबिनेट मंत्री यह तो आने वाला समय बताएगा इसी तरह कांग्रेस पार्टी में दावेदारों की कमी नजर आ रही है कांग्रेस पार्टी में दावेदारी की बात करें तो अशोक त्रिपाठी साबिर हुसैन उर्फ बबलू भाई संजू मिश्रा मनोज मिश्रा आदि लोगों का नाम दबी जुबान में चल रहा है खर किस पार्टी से अध्यक्ष पद का दावेदार कौन होगा यह तो आने वाला समय बताएगा इतना जरूर है कि सामान्य सीट घोषित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर खूब चल रहा है और अध्यक्ष पद के कुछ दावेदार तो अपने अपने स्तर पर मतदाताओं को रिझाने का काम भी शुरू कर दिया है अब देखना यह है कि आगामी दिनों में क्या समीकरण बनता है इतना जरूर है कि पार्षद व अध्यक्ष पद के दावेदारों को दिसंबर और जनवरी के कड़ाके की ठंड में भी पसीना आना लाजिमी है:
* *संजू मिश्रा कांग्रेस पार्टी की ओर से हो सकते हैं प्रत्याशी*
इसी कड़ी में युवा समाजसेवी संजू मिश्रा ने भी कांग्रेस पार्टी की ओर से नपा अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश की है ज्ञात हो कि संजू मिश्रा का पूरा परिवार कट्टर कांग्रेसी है संजू मिश्रा के दादा मोहन मिश्रा दो बार नगर पालिका परिषद पसान में मनोनीत पार्षद रह चुके हैं और उनके पिताजी भी कांग्रेश के जमीनी स्तर पर पकड़ रखने वाले व्यक्ति रहे हैं इसी तरह वर्तमान समय में भी इनका भतीजा आशीष मिश्रा पसान युवा मंडलम अध्यक्ष पद पर रहकर कांग्रेश पार्टी की ओर से रहकर कार्य कर रहे हैं अगर कांग्रेस पार्टी इन्हें अपना अध्यक्ष पद का दावेदार बनाती है और टिकट देती है तो इनके जीतने की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि संजू मिश्रा की युवा वर्ग बुजुर्गों व्यापारियों और आम जनता में अच्छी खासी पकड़ है क्योंकि संजू मिश्रा समय-समय पर सभी के दुख सुख में खड़े रहने वाले समाजसेवी व्यक्ति हैं खैर टिकट किसे मिलता है या तो आने वाला समय बताएगा इतना जरूर है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख दलों की ओर से दावेदारों की लंबी फेहरिस्त सामने आ रही है * *भाजपा से शमीमा कैसर अली हो सकते हैं प्रत्याशी*
इसी कड़ी में भालमाडा़ निवासी शमीमा बानो कैसर अली जोकि वर्तमान में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अनूपपुर महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं इससे पहले भी कैसर अली भाजपा मंडल पसान के कई पदों पर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं जिसमें दो बार मंडल उपाध्यक्ष और दो बार मंडल मंत्री रह चुके हैं उन्होंने भी अपनी दावेदारी अध्यक्ष पद के लिए जाहिर किया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो वह जीतने में सफल हो सकते हैं क्योंकि शमीमा कैसर अली सीधे सरल सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं और उनका सभी वर्ग के लोगों में अच्छी खासी पकड़ है और वे लोगों के दुख सुख में हमेशा खड़े रहते हैं खैर पार्टी किसे टिकट देती है या तो आने वाला समय बताएगा इतना जरूर है कि दावेदारों की लंबी फेहरिस्त बनती जा रही है जो आगे चलकर पार्टी के लिए सर दर्द हो सकता है के
*श्री कांत शुक्ला ने भी भाजपा से की दावेदारी*

अनूपपुर जिला के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष,एच एम एस श्रम संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री श्री कांत शुक्ला को आगामी पसान नगर पालिका के चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के श्रमिकों ने श्री श्रीकांत शुक्ला को नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने का मांग किया है । श्रमिकों का मानना है कि नगर पंचायत पसान अन्तर्गत कोयला उद्योग के श्रमिक ही रहते हैं । इसलिए प्रत्याशी भी कोयला उद्योग से जुड़ा हुआ कोई कर्मचारी हो । क्योंकि सबसे ज्यादा रॉयल्टी एसईसीएल ही नगरपालिका पसान को देता है ।ज्ञात हो कि श्री श्रीकांत शुक्ला अध्ययन काल से ही आईटीआई संस्था में छात्र संघ के निर्विरोध अध्यक्ष रह चुके है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे हैं और जमुना कोतमा क्षेत्र के एच एम एस श्रम संघ के विगत 20 वर्षों के ज्यादा समय से क्षेत्र के अध्यक्ष हैं । एच एम एस श्रम संघ में हजारों की संख्या में कर्मचारी सदस्य हैं एवं उन कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों की संख्या को जोड़ा जाए तब 5-6 हजार से ज्यादा मतदाता सीधे इनके संपर्क में हैंl जिनका श्री कांत शुक्ला जी के प्रति अगाध स्नेह और लगाव है। श्री कांत शुक्ला जी ने क्षेत्र के श्रमिकों की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है । आप जब श्री श्रीकांत शुक्ला सेवानिवृत्त हो चुके हैं तब श्रमिक साथियों ने मांग किया है कि श्री शुक्ला समाज के अन्य वर्गों के हितों में भी अपनी सेवा देकर समाज का उत्थान कर कल्याण करें
*मनोज मिश्रा ने की कांग्रेस से अध्यक्ष पद की दावेदारी*
नगर पालिका परिषद पसान का गठन 1979 में होने के बाद उन 41 वर्षों में तीन अध्यक्षों का मनोनयन व 8 अध्यक्षों का चयन निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत हुआ वर्तमान समय में 11वें अध्यक्ष का कार्यकाल आखिरी दौर पर है नगर पालिका परिषद पसान में लगभग 17500 मतदाता हैं नगर पालिका परिषद पसान के उन 41 वर्षों के कार्यकाल में यद्यपि कांग्रेस के अध्यक्षों की प्रमुखता रही किंतु कांग्रेस संगठन पर एकाधिकार रखने वाले बिसाहूलाल सिंह के भाजपा ज्वाइन करने के बाद उपचुनाव में पुनः अधिकतम मतों में विजई होना वर्तमान समय में जहां कांग्रेस पार्टी को राजनैतिक से आस्थिर कर दिया है वहीं भाजपा में बिसाहूलाल को वर्चस्व होना कैबिनेट मंत्री बनने से संगठन में आंतरिक विघटन के कारण दोनों प्रमुख दलों को अध्यक्ष पद के लिए अच्छे व्यक्तित्व चेहरे को जनता के बीच प्रस्तुत करने की आवश्यकता है क्योंकि दोनों दलों के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई है इस राजनैतिक अस्थिरता के दौर में जहां भाजपा और कांग्रेस के अनेक दावेदार के तमाम नाम सामने आ रहे हैं उनमें से कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रमुख दावेदार पसान के पुश्तैनी निवासी व पुश्तैनी कांग्रेसी मनोज मिश्रा का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है श्री मनोज मिश्रा के व्यक्तिगत संबंध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से तो है ही उसके अलावा देश के स्वतंत्रता के समय से ही उनके पूर्वज कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहकर क्षेत्र में समाज सेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए हैं श्री मिश्रा जी की सामाजिक व राजनीतिक छवि एक निर्विवाद इमानदार स्पष्ट वादी व्यक्ति के रूप में है श्री मिश्रा अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस पार्टी के हैं वर्ष 1979 में कोतमा कॉलेज के उपाध्यक्ष होने के बाद युवक कांग्रेस के जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष अविभाजित जिला कांग्रेस शहडोल में युवक कांग्रेस के महामंत्री जिला श्रम प्रकोष्ठ व किसान मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इत्यादि प्रमुख पदों में रहते हुए हमेशा समाज सेवा कार्य से भी जुड़े रहे हैं उनकी छवि जनता के बीच में एक सरल सहज मिलनसार इमानदार स्पष्ट वादी नेता के रूप में है उनका शैक्षणिक स्तर ऊंचा है ही क्षेत्र के सम्मानीय नागरिकों में उनका प्रमुख स्थान है कांग्रेस पार्टी यदि मनोज मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाती है तो अवश्य ही पार्टी को फायदा हो सकता है ऐसी जनमानस की राय है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button