Breaking News

बीएमएस के कर्मठ ईमानदार* *सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया स्वागत सम्मान* संतोष चौरसिया

*बीएमएस के कर्मठ ईमानदार*
*सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया स्वागत सम्मान*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आमाडांड खुली खदान परियोजना में कार्यरत 2 कर्मचारी क्रमशः कल्पनाथ सिंह    व बलराम सिंह  आज कालरी में अपनी 38 से 40 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए ज्ञात हो कि कहक  कल्पनाथ सिंह    व बलराम सिंह भारतीय मजदूर संघ बीएमएस के फाउंडर मेंबर थे जिन्होंने भारतीय मजदूर संघ बीएमएस श्रमिक संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है इनके सेवानिवृत्त होने पर भारतीय मजदूर संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेश साहू संजय सिंह महामंत्री व ओसीएम के विजय सिंह फ्रांसिस एंथोनी वह अन्य लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर वितरण कर उनका सेवानिवृत्त होने पर स्वागत किया उक्त लोगों ने उनके सेवानिवृत्त होने पर कहा कि उनकी कमी हमारे संगठन में हमेशा रहेगी और उनके किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता वे हमेशा से श्रमिक समस्याओं का निराकरण कराने में आगे रहते थे उनके पद चिन्हों पर हम सब लोगों को चलना चाहिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि अब वह अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं निकट भविष्य में भी उन्हें किसी भी तरह की कोई भी आवश्यकता पड़ती है तो भारतीय मजदूर संघ उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा

Related Articles

Back to top button