Breaking News

कोयलांचल में जगह-जगह विराजी मां दुर्गा, सुबह शाम पंडालों में लग रही भीड़

समर बहादुर सिंह

राजनगर। 22 सितंबर से प्रारंभ हुआ शारदे नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही नवरात्रि का महा पर्व कोयलांचल क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जहां पास सभी पंडालों में कमेटियों के द्वारा अपने पंडालों को भव्य भव्य तरीके से सजाया गया है जहां जिन पंडालों में प्रथम दिवस से मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है वहां हर तैयारी पूरी कर प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ भंडारा का आयोजन किया जा रहा है वही जिन पंडालों खष्टी के दिन से मन विराजमान होगी वहां भी प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी गई है जहां हर दिन कमेटी के द्वारा भंडारे कराए जा रहे हैं और तरह-तरह के भंडारे कमेटी के द्वारा किया जा रहा है और जैसे ही जैसे माता रानी के दिन करीब आ रहे हैं वैसे ही वैसे माता रानी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सभी पंडालों में बढ़ रही है और सभी श्रद्धालुओं के द्वारा माता रानी का दर्शन कर अपने सुख समृद्धि एवं परिवार की मनोकामना माता रानी के दरबार मे भक्त मांग रहे हैं कोईलांचल क्षेत्र में मुख्य पंडाल न्यू राजनगर, बाबू लाइन गोपाल पंडाल राज नगर बस स्टैंड शांति नगर पंडाल सेक्टर सी रामनगर डोला पौरधार एवं दुर्गा मंदिरों में माता रानी विराजमान है सभी जगह पर माता रानी के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button