*कोतमा अधिवक्ता संघ के 21 आर्थिक क्षतिपूर्ति हेतु वकीलों को मिला 5-5 हजार रुपये की कोरोना काल की सहायता राशि*
*कोतमा अधिवक्ता संघ के 21 आर्थिक क्षतिपूर्ति हेतु वकीलों को मिला 5-5 हजार रुपये की कोरोना काल की सहायता राशि*
संतोष चौरसिया प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले में इस कोरोना जैसे महामारी में ज्यादातर आमजनता के साथ साथ दैनिक कामगार लोग भी परेशान हो गये जिसे देखते हुए शाशन प्रशाशन द्वारा कंही न कंही किसी न किसी तरह से मदद दी जा रही है कोतमा अधिवक्ता प्रकाश तिवारी मीडिया प्रभारी राष्टीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के द्वारा बताया गया कि कोविड 19 के महामारी एवम लॉक डाउन से हुए क्षति हेतु कोतमा अधिवक्ता संघ के 21 आर्थिक क्षति को देखते हुए शाशन द्वारा प्राकृतिक आपदा सहायता की राशि प्रदान करते हुए मध्य्प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की ओर से विधि के अनुसार अधिवक्ताओं को सहायता राशि प्रदान की गई जिसमें निम्न अधिवक्ताओं को पात्रता के अनुसार राशि प्राप्त हुए जिनमे राजेश सोनी गुड्डा,नागदेव शुक्ला,रवि नारायण गौतम,विकाश पांडेय,सुनीता रावलकर,मनोज कुमार बारी,नारायण प्रसाद केवट,हीरा सिंह,सुषमा कैथल,रविकांत द्विवेदी,अतुल शुक्ला,विजय गुप्ता,धर्मदास चौधरी,दुर्गेश मिश्रा,मनोज यादव,सीमा मांझी,अनीता चौधरी,वंदना शर्मा,विवेकानंद मांझी,राजेन्द्र सिंह पाव,अमित गुप्ता हुए लाभन्वित