Breaking News

आदि कर्मयोगी अभियान का अनूपपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

अनूपपुर। जिला प्रशासन एवं जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज होटल सूर्या में संपन्न हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि यह अभियान जनजातीय समुदाय के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण और समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से पूर्ण समर्पण के साथ इस अभियान को जनहितकारी बनाने का आह्वान किया, ताकि जनजातीय समाज आत्मनिर्भर बनकर मुख्यधारा से जुड़ सके‌‌। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण अभियान के लक्ष्यों को धरातल पर उतारने में मील का पत्थर साबित होगा। अपर कलेक्टर ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के 371 जनजातीय ग्रामों को चयनित किया गया है, जिन्हें केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाएगा। समापन समारोह में उन्होंने विभिन्न विभागों के 30 ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान सभी को शपथ भी दिलाई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों, जिनमें सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री संदीप शुक्ला, रेंजर फॉरेस्ट श्री गौरव सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पीएचई) श्रीमती नीलिमा सिंह, प्राचार्य शासकीय कन्या विद्यालय कोतमा श्री अजय सिंह, और प्राचार्य श्री एस. के. मिश्रा शामिल थे, जिन्होंने ब्लॉक स्तरीय 30 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक ने पीएम जनमन, धरती आबा, और आदि कर्मयोगी अभियान के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री एस. के. बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button