*महिला फेडरेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
*महिला फेडरेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी में संचालित भारतीय महिला फेडरेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा 29 अक्टूबर 2020 को एकजुट होकर राष्ट्रव्यापी विरोध के आह्वान पर भारतीय महिला फेडरेशन जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश इकाई जमुना कोतमा क्षेत्र की महिलाओं द्वारा कोतमा एसडीएम महोदय को महिलाओं से जुड़े समस्या बलात्कार हत्या और मानसिक प्रताड़ना के मामलों पर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जमुना कोतमा क्षेत्र इकाई की प्रतिनिधि मंडल की सचिव रामवती यादव एवं अन्य महिला सदस्य गण मधु मिश्रा चंपा मिश्रा श्याम सुंदरी सुषमा कैथल सरिता चतुर्वेदी रामेश्वरी एवं अन्य महिलाएं और सीपीआई पार्टी के संजय नामदेव शिव चरण केवट एडवोकेट आदि उपस्थित रहे
१-न्यायालयों पर निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि समय पर एवं निष्पक्ष जांच हो।
२-हाथरस पीड़िता के परिवार की जीवन और जीविका के अधिकार के तहत सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं महिला बाल सुरक्षा कानून के प्रावधानों को तत्काल लागू किया जाए।
३-बलात्कार और हत्या के मामलों की जांच एससी/एससी अधिनियम के तहत की जाए।
४-अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत सारे अभियुक्तों के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हाथरस पीड़िता का शव जलाए जाने को सबूत जलाए जाने की श्रेणी में रखा जाए ।
५-सितंबर से अक्टूबर माह के 30 दिनों में 9 से ज्यादा दलित पीड़ितों से बलात्कार और हत्या के मामले सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही सामने आए हैं जो की बहुत ही निंदनीय है इन पर भी जल्द कार्यवाही होनी चाहिए।
६-हाथरस के जिला अधिकारियों को निलंबित करो।
७-उत्तर प्रदेश के नोएडा के साथ-साथ अन्य राज्यों व जिलों में भी जैसे हरियाणा मध्य प्रदेश फरीदाबाद दिल्ली एवं अन्य में घटित बलात्कार व हत्या के मामलों पर रोक लगनी चाहिए वह जल्द से जल्द निश्चित समय काल में निर्णय आना चाहिए।