अनूपपुर

नगर को संक्रमण मुक्त करने में अहम रोल निभा रहे हैं पसान नगर पालिका के कर्मचारी

नगर को संक्रमण मुक्त करने में अहम रोल निभा रहे हैं पसान नगर पालिका के कर्मचारी

नगर को संक्रमण मुक्त करने में अहम रोल निभा रहे हैं पसान नगर पालिका के कर्मचारी
सुरेश शर्मा

भालूमाड़ाl कोरोनावायरस के बचाव के लिए जहां कठोर से कठोर प्रतिबंध सरकार द्वारा लगाया गया है वही साफ सफाई स्वच्छता इससे बचाव का सबसे बड़ा अस्त्र है यही कारण है कि पसान नगर पालिका के कर्मचारी साफ-सफाई से लेकर अन्य बातों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जैसा कि उन्हें शासन के दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं जिसमें नगरपालिका के कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जो अपनी सोच व अपनी समझदारी से ज्यादा से ज्यादा अच्छा करने का प्रयास करते हैं इसी तरह पसान नगरपालिका के कर्मचारी एवं वाहन प्रभारी चंद्रमणि तिवारी द्वारा साफ सफाई के लिए लगे वाहन लोगों को जागरूक करने के लिए एलाउंसमेंट करना हो वाहन से पानी पहुंचाना हो वाहन का उपयोग अन्य कार्य में करना हो हर कार्य के लिए सदैव तत्पर रहने वाले यह कर्मचारी वर्तमान समय पर नगर को सैनिटाइज करने की मुहिम में लगे हुए हैं वैसे तो नगरपालिका में चार छोटी मशीनें हैं जिन्हें वार्डों में सैनिटाइज के लिए कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है वही नगर के मुख्य स्थानों जहां पर सैनिटाइज की ज्यादा आवश्यकता है बैंक मुख्य मार्ग चौराहे तिराहे शासकीय भवन दुकाने हॉस्पिटल या स्कूल मुख्य सड़क के किनारे बनी बिल्डिंग मुख्य आने जाने वाले मार्ग मैं संक्रमण मुक्त करने के लिए नगर पालिका के फायर ब्रिगेड से सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है यह कार्य जमुना भालूमाडॉ में एक-एक दिन छोड़कर हो रहा है नगर के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां ज्यादातर लोगों का आना जाना होता है वहां प्रतिदिन सैनिटाइजर का कार्य यह कर्मचारी करते हैं साथ ही साथ सरकारी वाहन या अन्य वाहन को भी सैनिटाइज किया जाता है इसी कड़ी में 8 अप्रैल को भालूमाडा नगर के एटीएम चौक गोल बाजार मजदूर चौक क्लब हॉस्पिटल रोड मैं व्यापक रूप से सैनिटाइज व साफ-सफाई का कार्य किया गया।।।।।।

Related Articles

Back to top button