राजनगर। रामनगर पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन कर है मिनी हाईवा को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक सीजी 16 सी एच 9232 जो भेड़वा नाला से अवैध रेत का उठाव कर सेमरा की ओर जा रहा था जिसे रामनगर पुलिस ने बरतराई के पास खड़ा कर जांच किया तो उसके पास रेत परिवहन से संबंधित कोई भी कागजात नई थे जिसे राम नगर पुलिस ने थाने लाकर करवाई की बताया जाता है कि उक्त वाहन मनेंद्रगढ़ निवासी सुखविंदर सिंह पिता स्वर्ण सिंह की थी जिसे डोला निवासी झल्लू कोल पिता रामशरण कोल उम्र 40 वर्ष चला रहा था जिसके खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 379, 414 के तहत कार्रवाई की है। उक्त करवाई में उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी आरक्षक कपिल, रिंकू शामिल रहे।