रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा राजेंद्रग्राम। विगत दिवस सम्पन्न हुए अधिवक्ता संघ राजेंद्रग्राम के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर राजेन्द्रग्राम में सम्पन्न कराया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन द्वारा नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को उनके पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उक्त अवसर पर कहा कि मुझे आदिवासी बाहुल्य जिले की सेवा करने का मौका मिला है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है उन्होंने कहा कि डॉ.अंबेडकर संविधान कानून के रचयिता थे हम सभी को उनके बनाए गए कानून संविधान का पालन करना चाहिए मेरी इच्छा है कि जिले में संविधान कानून पर सेमिनार हो जिसमें कानून के बारे में जानकारी दी जाए जिसका लाभ जिले के लोगों को मिल सके चुने हुए प्रतिनिधि तथा वकील पक्षकारों के हित के बारे में सोचें तथा संवेदना के साथ काम करें जिससे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को न्याय मिल सके मानवता की सेवा ही मनुष्य का परम कर्तव्य है और मुझे आप सब अधिवक्ता विद्वानो से उम्मीद है की आप लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी का बखूबी पालन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की काश्तकारों की समस्या को देखते हुए उन्हें सस्ता न्याय दिलाये सस्ता व सुलभ न्याय पक्षकारों को कैसे मिल सके इस पर विचार करने की आवश्यकता है। एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। एवं अधिवक्ताओ की मांग सड़क पर हैवी वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने लाइब्रेरी भवन स्टीट लाइट की स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त अवसर में उपस्थित राज्य अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष दिनेश नारायण पाठक द्वारा कहा गया की हम लोगो के अथक प्रयास से मृत्यु दावा राशि 1 अगस्त 2019 से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। जिसमे 2.50 लाख रुपये बार एशोसिएशन एवं 2.50 लाख रुपये राज्य शासन मुहैया कराएगी मैं हमेशा आपकी लड़ाई लड़ते आया हूं और विश्वास दिलाता हूं की सीघ्र ही राज्य शासन द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट कानून ब्यवस्था लागू कर देगी जिससे आये दिन हो रहे वकील साथियो के साथ रंजिश बस हो रहे हमले मारपीट जैसी बारदात पर अंकुश लग सकेगा आप लोगो ने आज यहाँ ईश्वर को साक्षी मान कर शपथ ली है आप अपने अधिकारों को समझे और दायित्वों का भली-भांति निर्वाहन करे कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अनुराग श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता देवी सिंह द्वारा किया गया। डॉक्टर सुभाष कुमार जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश भू-भास्कर यादव अतिरिक्त ब्यवहार न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय सुशील कुमार अग्रवाल ब्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, सीताशरण यादव व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अधिवक्ता संघ बुढ़ार के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता हीरालाल शर्मा, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, नर्मदा सिंह अभिभाषक संघ राजेंद्रग्राम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अमृत लाल सोनवानी, सचिव अनुराग श्रीवास्तव सह सचिव पुष्पेंद्र मिश्रा अधिवक्ता, रविन्द्र तिवारी, राकेश सिंह, उमाशंकर मिश्रा, श्यामलाल जायसवाल, विनोद सिंह, संतोष मिश्रा, सुरेश कुर्मेस्वर, अमित पडवार, धीरेंद्र पांडे, अजय पाठक, राज नारायण गौतम, धीरज सिंह, देवी सिंह एवं अन्य अधिवक्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन में नव निर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर चंद्रवंशी द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।