छत्तीसगढ़

अंतर्जातीय विवाह करने पर समाज के दबंगो ने की मारपीट, मामला पंजीबद्ध, मामला कसडोल थानांतर्गत ग्राम चरौदा का

(हेमंत बघेल)
कसडोल। थानांतर्गत ग्राम चरौदा (क) में 5 माह से निवासरत अशोक यादव उम्र 38 को सोमवार की रात यादव समाज के लोगो द्वारा मारपीट की घटना सामने आया है। मामला अंतर्जातीय विवाह से सम्बंधित है। गौरतलब है कि अशोक विगत 5 माह से ग्राम चरौदा के रामदेव खूंटे के यहां किराये के मकान मे पत्नी विजय बाई यादव और अपने पुत्र के साथ रहता है। ज्ञात हो कि अशोक यादव ने 5 साल पूर्व गोड़ समाज की लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था। विवाह के बाद अशोक यादव अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार दीदी, जीजा के गांव चिचपोल में रहते है। अब वर्तमान में 5 महीनों से ग्राम चरौदा में रहकर जीवन व्यापन कर रहें है। लेकिन सोमवार की शाम 7:30 बजे अपने पत्नी विजय भाई यादव और पुत्र के साथ खाना खाने बैठे थे उसी समय अचानक घर के अन्दर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर संतोष कुमार यादव आया और बोला कि तू बाहर का आदमी है, तू हमारे गांव में कैसे रहता है, तू तो समाज से अलग है कहकर मां बहन की गंदा गंदा गाली गलौच करते हुए बनियान को एवं सिर के बाल को पकड़कर घर से बाहर निकालकर अर्जुन यादव, कैलाश यादव व नारद यादव ने मिलकर मुझे माँ बहन की गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी वही मकान मालिक रामदेव खुटे को भी गाली गलौज कर रहा था और बोल रहा था की यादव समाज के आदमी को अपने घर में किराया देकर यहां रखा है कहकर बहुत जोर जोर से चिल्ला चिल्लाकर गाली गलौज कर रहा था जिसके कारण आस पास के लोगों को सुनने में बहुत खराब लग रहा था। वही जितेंद्र खुटे द्वारा छुड़ाया गया जहां मारपीट में पीट, छाती, सिर और दोनों हाथ मे चोट है पीड़ित अशोक यादव और सतनामी समाज के लोगों ने कसडोल थाना पहुँच कर रात्रि में ही एफआईआर दर्ज कराया जहां आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 452 घर मे घुस कर मारपीट करना, 294 सार्वजनिक जगह में गाली गलौज करना, 506 जान से मारने की धमकी देना, 323 मारपीट करना, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

इनका कहना है।
मामला पंजीबद्ध करने के बाद आरोपियों की खोजबीन की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरप्त में होंगे।
दीनबंधु उइके
थाना प्रभारी, कसडोल

Related Articles

Back to top button