
धनपुरी । युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शक्ति शुक्ला के द्वारा ध्वजारोहण 3 न. शापिंग कॉम्प्लेक्स में किया गया जिसमें पूर्व जिला मंत्री जय प्रकाश काछी जिला मंत्री विनोद गुप्ता जी महामंत्री जयंत जसवानी रोहित तनवर संजीत सोनवानी धर्मेंद्र केवलानी बालकेश पाल रजनीश तिवारी विश्व दीपक द्विवेदी सिद्धार्थ कुशवाहा विपिन गर्ग शंकर रजक एवं स्थानीजन उपस्थित रहें।
यहाँ भी हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम
राजेन्द्रग्राम के पीएमटी कन्या महाविद्यालय छात्रावास की वार्डन के सिंह के द्वारा परिसर में स्टाफ़ के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीयगीत का गायन किया गया