अनूपपुर

क्षेत्र के युवा ने वीडियो साॅन्ग की वीडियो किया रिलीज

रिपोर्टर @ समर बहादुर सिंह

 राजनगर! यदि व्यक्ति के अंदर प्रतिभा हो एवं उसे कर गुजरने की इच्छा शक्ति व्यक्ति में हो तो बड़ा से बड़ा कार्य भी छोटा लगता है। इसे कर दिखाया है मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के अंतिम छोर पर रहने वाले युवाओं ने जिन्होंने एक वीडियो सॉन्ग एल्बम बनाया है। जिसका नाम है तेरे बिना उक्त एल्बम का युवाओं द्वारा पोस्टर जारी किया गया है। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बंगवा अंतिम छोर पर बसे होने के साथ-साथ संसाधन विहीन क्षेत्र है जहां संसाधनों की काफी कमी है किंग इन युवाओं द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर ही खुद के संसाधन जुटाकर एल्बम सॉन्ग तेरे बिना का पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसे गाया है प्रीतम अधिकारी ने इसमें प्रमुख अभिनय की भूमिका निभाने वाले प्रशांत सिंह मरावी और निशा हैं इसके अलावा इस एल्बम को बनाने में प्रोड्यूसर एवं डीओपी हसनैन अंसारी, डायरेक्टर ग्राफिक्स सचिन दास ,असिस्टेंट डायरेक्टर फैज आलम एडिटर वी एफ एक्स शेषमणि, रियल शॉट अर्जुन जायसवाल मेकअप आर्टिस्ट रोसी चावला सहित प्रांजल मिश्रा जय कलसा शिबू सिंह ,विकास सिंह ,समेत कई युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Related Articles

Back to top button