मांग पूरी करने के वजह उल्टे युवा कांग्रेस कर्ताओ पर मामला पजीबद्ध कर रही पुलिस
रिपोर्टर@ समर बहादुर सिंह

राजनगर। वर्तमान मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री के पुतला दहन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है जहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करने की मांग पर अडिग है,तो प्रशासन भी उनकी मांग ना मानने को लेकर अडिग नजर आ रही है। और फिल्मों के डायलॉग तारीख पर तारीख के आधार पर पुलिस प्रशासन मुकदमे पर मुकदमा दर्ज कर रही है। गौरतलब हो कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा को लेकर थाने के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिनदिन क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ साथ राष्ट्रीय सचिव अंकित डेढ़ा, प्रदेश कार्य वाहक अध्यक्ष शशांक दुबे,मंडला के जिला अध्यक्ष अविनाश चैरसिया एवं सिवनी जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने भी युवाओं के आंदोलन में शिरकत किया और पुलिस प्रशासन से मांग की गई जिन धाराओं के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ऊपर मामला पंजीबद्ध किया गया है ठीक उसी तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर भी मामला पंजीबद्ध किया जाए क्योंकि दोनों की शिकायतें एवं दोनों के मामले एक ही जैसे हैं तो पुलिस प्रशासन पक्षपात पूर्ण कार्यवाही क्यों कर रही है और यदि पुलिस प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर जब तक कार्रवाई नहीं करती है,तो हम जब तक बैठेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी। वही धरने पर बैठे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने चर्चा करते हुए कोतमा एसडीओपी एसएन प्रसाद से राष्ट्रीय नेतृत्व ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस प्रशासन यह सूचना ऊपर बिल्कुल न पहुंचाएं कि यहां पर केवल 15 से 20 कार्यकर्ता रहते हैं। और हम साफ कर देना चाहते हैं कि हम यहां पर मात्र 15 से 20 कार्यकर्ता ही नहीं है। गुड्डू चैहान के साथ पूरा मध्यप्रदेश का युवा कार्यकर्ता शामिल है और हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मध्यप्रदेश के पूरे कांग्रेसी कार्यकर्ता इस आंदोलन में शिरकत करेगा और जरूरत पड़ी तो हम उग्र आंदोलन ही करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी वहीं इस मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस ने यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग तो नहीं मानी किंतु दूसरे दिन भी राष्ट्रीय सचिव अंकित डेढ़ा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शशांक दुबे मंडला जिलाध्यक्ष अभिनव चैरसिया, शिवनी जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी जिला महामंत्री जेपी श्रीवास्तव जिला यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान ब्लॉक अध्यक्ष अमित सेनगुप्ता सहित 17 लोगों के ऊपर रामनगर पुलिस ने धारा 188,269,270,34 एवं 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का मामला पंजीबद्ध किया है