अनूपपुर

500 सर्पो का रेस्क्यू कर सरीसृपों का रक्षक बना प्रणाम नर्मदा युवा संघ

रिपोर्टर@ संजीत सोनवानी

अनूपपुर। आज के दिन देशभर में नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है परंतु हमारे देश सहित अन्य कई देशों मे रोज सैकड़ों हजारों की संख्या में सर्पों को मार भी दिया जाता है सर्पों को बेवजह मारने की सिर्फ एक वजह है और वह है सर्प के विषय मे हमारी अज्ञानता और डर इसी स्थिति को देखते हुए प्रणाम नर्मदा युवा संघ के द्वारा सर्पदंश जागरुकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जिसके माध्यम से आसपास के क्षेत्रों मे लोगों को सर्पों के बारे मे जागरूक किया जा रहा है संस्था ने जन जन को जागरुक करने एवं सर्पों के विषय मे जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संस्था के यूट्यूब चैनल प्रन्युस ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से भी सभी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है संघ समाज के विभिन्न क्षेत्रों कपड़ा बैंक निरोगी नारी शेयर एजुकेशन सर्पदंश जैसे समाज मे जागरुकता लाने के उद्देश्य से कई क्षेत्रों मे कार्य करती है प्रणाम नर्मदा युवा संघ के सदस्य विकास चंदेल के द्वारा अब तक लगभग 500 साँपों से अधिक साँपों को रेस्क्यू कर चुके हैं जो अपने आप मे एक बडा मिशाल पेश कर समाज को बेजुबान सर्पो की हत्या रोकने के लिए समाज को एक नया संदेश दिया कि निर्मम जीवो की हत्या बेवजह नहीं करनी चाहिए आज हम सभी को सर्प दंश से जागरूक होना आवश्यक है ताकि हम अपने साथ साथ उन्हें भी सुरक्षित रख सकें।

सर्प के जहर से जुड़ी कुछ खास जानकारी

लोग सांपों से डरते हैं क्योंकि कुछ सांपों का जहर जानलेवा होता है सांप के जहर का इलाज केवल एंटी-वेनम सीरम या प्रतिविष सीरम ये होता है ये भी सांप के जहर से ही बनते हैं सदियों पहले से ही इंसान को पता था,कि जहरीले पदार्थों और एजांइम्स के खतरनाक मेल वाले इस जहर में कई औषधीय गुण भी हैं जहर से बनी बहुत सी आधुनिक दवाएं तंत्रिका तंत्र ह्दय संबंधी और रक्त से जुड़े रोगों के इलाज करने में कारगर हैं जानकर हैरानी होगी कि सांप जब डसता है तो उसका जहर इन्हीं तंत्रों को नाकाम करके शिकार की जान ले लेता है।

Related Articles

Back to top button