
अनूपपुर। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बिजुरी कोयलांचल नगरी होने के कारण यहां भिन्न-भिन्न प्रान्त व धर्मों से शिक्षित-अशिक्षित वर्ग निवास करते हैं। जो बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक तीज-त्यौहार स्वतंत्रता पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ दशकों से मना रहे हैं। और किसी भी तीज-त्यौहारों में किसी प्रकार कि बाधा-अड़चन उत्पन्न ना हो पाऐ। इसके लिऐ नगरपालिका बिजुरी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तनमयता से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करता है। आगामी दिनों में दीपावली महापर्व पश्चात बहुतायत कि संख्या में नगर में निवासरत उत्तर भारतीयों का प्रमुख त्यौहार छठ महापर्व प्रारम्भ होने जा रहा हैं। जिसके लिऐ नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा वार्ड क्रमांक 09 स्थित देवी तलाब में साफ-सफाई का कार्य अभी से प्रारम्भ कर दिया गया है। ताकि समय पूर्व साफ-सफाई, रंग-रोगन सहित अन्य जरूरी कार्य दुरूस्त किया जा सके आस्था के पर्व छठ महापर्व के लिऐ की जा रही तैयारियों में किसी तरह कि कोई कमी ना रह पाऐ, इसके लिऐ नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका एवं उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा द्वारा नपा के वार्ड पार्षद व समर्थकों के साथ तलाब स्थल पर पहुंचकर साफ-सफाई के कार्यों का जायजा लिया गया। और उपस्थित सभी नपा कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को आदेश दिया गया कि छठ पर्व से पूर्व सभी आवश्यक कार्यों को पूरा कर तलाब को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाऐं। जिससे आस्था के इस महापर्व में अर्घ्य देने के लिऐ पहुंचने वाली माताऐं-बहनों को किसी तरह कि समस्याओं का सामना ना करना पडे़। साथ ही अगर किसी और प्रकार कि कमी नजर आती है, तो तत्काल हमें बताऐं, जिससे समय रहते उन कमियों को हम पूरा कर सकें।
यह सभी लोग रहे मौजूद
तलाब कि साफ-सफाई का जायजा लेने पहुंचे नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ पूर्व नपा उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, वार्ड क्रमांक 09 कि पार्षद गुंजन साहू, वार्ड 13 कि पार्षद कलावती सिंह वार्ड 02 के पार्षद मोहम्मद हुसैन वार्ड 06 के पार्षद पति कैलाश कोल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गयाबोध मिश्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र महरा, मण्डल महामंत्री रिन्कू शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष माखन चंद्रा, भीम विश्वकर्मा, पंकज पाण्डेय, विक्रमा सिंह, राहुल सिंह, सूरज सिंह व दर्जनों लोगों सहित नपा बिजुरी के राजस्व अधिकारी लखन लाल पनिका, रामबिहारी पयासी, इन्जीनियर धनंजय पटेल एवं समस्त सफाई कर्मी व पत्रकार बंधु मौजूद रहे।