अनूपपुर

आरक्षक खाकी वर्दी के रौब से कर रहे जबरन वसूली, नागरिको ने अनुविभागीय अधिकारी को की लिखित शिकायत

रिपोर्टर@देवानदं विश्‍वकर्मा

आरक्षक खाकी वर्दी के रौब से कर रहे जबरन वसूली, नागरिको ने अनुविभागीय अधिकारी को की लिखित शिकायत
अनूपपुर। जिले के अंतर्गत कॉलरी क्षेत्र कोतमा पुलिस विभाग के एक नामचीन आरक्षक मोहित राणा इस समय सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं उक्त पुलिसकर्मी कॉलोरी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 13 लहसुई कैंप में ही वर्तमान में अपना निवास स्थल बनाए हुए हैं किंतु जब से आरक्षक मोहित राणा उक्त कॉलोनी में रहने आए हैं तब से ही अपने पुलिसिया रौब झाड़ने के लिए मशहूर हो चलें है। 14 सितम्बर को लहसुई कैम्प वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद अंकित सोनी की अगुवाई में वार्ड के लगभग 60 से 70 लोगों ने अनुविभागीय कार्यालय पुलिस में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई की। उक्त आरक्षक देर रात स्थानीय व्यापारियों को डरा धमका कर अवैध वसूली करता है साथ ही मना करने पर किसी भी संगीन मामले पर फंसाने की धमकियां देता है। वही वार्ड वासियों ने यह भी बताया की उक्त आरक्षक वार्ड की महिलाओं एवं लड़कियों पर गंदी नजर रखता है जिसकी शिकायत वार्ड की महिलाओं ने वार्ड पार्षद अंकित सोनी से मौखिक रूप से की है साथ ही मोहल्ले वासियों का कहना है कि मोहित राणा उक्त मकान पर अकेले रहता है जहां देर रात तक संदिग्ध अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना होता रहता है साथ ही देर रात तक पार्टियां मनाई जाती है जिससे मोहल्ले में काफी शोरगुल होता रहता है मना करने पर उक्त आरक्षक अभद्रता व्‍यवहार करने पर उतर आता है साथ ही मोहित राणा पर वार्ड वासियों ने यह भी आरोप लगाया की, उक्त आरक्षक कॉलरी के खाली मकानों पर कब्जा कर के उसे किराए पर या बेचने का भी अवैध कार्य करता है उक्त आरक्षक पुलिस विभाग में रहकर जिस तरह का रवैया अपनाया हुआ है।

Related Articles

Back to top button