अनूपपुर

सुप्रिया तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने महिला मोर्चा जिला मंत्री ने इंदिरा तिराहे में निकाला कैण्डल मार्च

रिपोर्टर संजीत सोनवानी

अनूपपुर। सुप्रिया तिवारी हत्याकाण्ड के आरोपियों को जल्द पकडने जाने को लेकर भाजपा मण्डल महामंत्री लालदास राठौर, भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री पुष्पा पटेल के नेतृत्व में तमाम भाजपा कार्यकर्ता कैण्डल मार्च निकाल कर न्याय की गुहार लगाई। बिजुरी माईनस में निवासरत कॉलियरी कर्मचारी राम किशोर तिवारी की पुत्री सुप्रिया तिवारी जो कि सोमनाथ एक्सप्रेस में कोच बी 1 में 33 नम्बर सीट से अहमदाबाद से भोपाल जा रही थी। रात्रि 10-11 के मध्य सुप्रिया की उसके परिवार से बात भी हुई थी, उसके उपरांत रतलाम स्टेशन के आस-पास अचानक से सुप्रिया लापता हो गयी जिसकी सूचना उसके परिवार के द्वारा रेलवे पुलिस विभाग को प्रदान किया गया, 3 दिनों के उपरांत सुप्रिया तिवारी का शव खंडवा मध्यप्रदेश के रेलवे ट्रैक के पास प्राप्त हुआ, जिसके आपराधिक कारण होने के बिनाह पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा इस प्रकरण पर सीबीआई जांच की मांग की गई। महिला मोर्चा की जिला मंत्री पुष्पा पटेल ने कैंडल मार्च इंदिरा तिराहा में निकाला और कहा आज ट्रेन में बेटियां सुरक्षित नहीं है ऐसे घिनौना कृत्य करने वाले लोगो को कड़ी सजा देनी चाहिए। आज बिजुरी की बेटी के साथ जो हुआ असहनीय है दुखत है और शासन प्रशासन से यह मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए। कार्यक्रम के अंत में शोक प्रकट करते हुए कई लोगों ने अपने विचार रखें जिसमें महिला मोर्चा जिला मंत्री पुष्पा पटेल, गुड़िया रौतेल, गीतांजलि विश्वकर्मा, रागनी विश्वकर्मा, अंकिता, शशि कला तिवारी, अभिषेक विश्वकर्मा, रमाकांत, संजय चौधरी, राजकमल गुप्ता, राकेश गौतम, प्रवीण सिंह, गजेंद्र सिंह, सुभाष पटेल, जानकी प्रसाद राठौर, राहुल, राकेश, शुभम सिंह, सिद्धार्थ गौतम, आदर्श शर्मा, रामा मिश्रा, रवि पटेल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button