अनूपपुर

गोल्डी ने ईट से मासूम बच्ची पर किया प्रहार, मामला दर्ज

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत एक मामला सामने आया है जहां बरगवां सोडा फैक्टरी निवासी गोल्डी विश्वकर्मा द्वारा मासूम बच्ची रोशनी सूर्यवंशी के ऊपर ईट से हमला किया है जिस पर बीच-बचाव में उसके दादी के ऊपर भी ईंट से प्रहार किया गया है जहां उसकी छाती और बाजू पर भी चोट आई है बताया जाता है कि गोल्डी लगातार मीना सूर्यवंशी के यहां कहर बरपाता आया है और हमेशा कानून को ताक पर रखकर देख लेने की बात करते रहता है मीना सूर्यवंशी ने कई बार चचाई थाने में इसकी शिकायत भी की और कई बार माफी भी हुआ लेकिन गोल्डी अपने आदतों से बाज नहीं आया और गुंडागर्दी दिखाते हुए कानून को ताक पर रखते हुए मासूम बच्ची पर भी हमला कर दिया मीना सूर्यवंशी ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि गोल्डी मेरे ऊपर हमेशा ही ताक लगाए बैठा था की मारूंगा और उसने मेरे और मेरे नातिन पर हमला कर दिया है पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए गोल्डी को गिरफ्तार करने की मांग मीना सूर्यवंशी ने की है मीना सूर्यवंशी ने यह भी कहा कि गोल्डी व उनके परिवार हमें छुआछूत जैसे अभद्र गालियां देते हुए हमेशा पेश आते रहते हैं तंग करते आए हैं घटना में मीना सूर्यवंशी 55 वर्ष को छाती और बांह में चोट आई है वहीं 3 वर्ष की रोशनी सूर्यवंशी को माथे और आंखों में चोट लगी है मामले में एमएलसी कराई गई है।

Related Articles

Back to top button