अनूपपुर

बैंक मैनेजर को पैसा वापिस कर रजनीश ने दिखाया ईमानदारी

रिपोर्टर@सुरेश शर्मा

जमुना। 24 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक शाखा जमुना कॉलरी में एसईसीएल कालरी कर्मचारी जमुना निवासी रजनीश कुमार सिंह स्टेट बैंक जमुना पहुंचकर ब्रांच मैनेजर को एक आवेदन देते हैं  रजनीश कुमार सिंह ने बताया की दिनांक 23 फरवरी को पैसों की आवश्यकता के लिए जमुना स्थित शीतला मंदिर के पास जैसवाल सदन में लगे स्टेट बैंक एटीएम गए थे पैसा निकासी के लिए और जैसे ही वह एटीएम मशीन के पास पहुंचे और कार्ड निकाल कर इन करना चाहा तो उनकी नजर नोट निकलने वाले स्थान पर पड़ी जहां कुछ नोट फंसी हुई थी रजनीश कुमार ने हल्का सा पुष कर के नोट को बाहर निकाला तो पाया कि लगभग 3000 थे,तब उन्हें लगा कि कोई खाताधारक निकासी करने आया होगा और शायद नोट फंसने की वजह से उसे पैसा ना मिल पाया होगा और वह वापस चला गया होगा रजनीश कुमार ने उन 3000 को अलग रखा और अपने जरूरत के लिए एटीएम से निकासी करने के बाद काफी देर तक एटीएम के पास ही रुके रहे कि शायद कोई आएगा उन पैसों को लेने के लिए या कोई कुछ बताएगा कि उनका पैसा निकासी नहीं हुआ है लगभग एक डेढ़ घंटे खड़े रहने के बाद भी जब कोई नहीं आया तब रजनीश सिंह वापस घर आ गए। 23 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंक भी बंद था दूसरे दिन 24 फरवरी को रजनीश कुमार सिंह पैसा और एक आवेदन लेकर स्वयं बैंक प्रबंधक के पास पहुंच गए और एटीएम में पाएं 3000 ब्रांच मैनेजर को वापस करते हुए आवेदन किया है कि यह पैसा जिस खाताधारक का हो उस तक पहुंचाया जाए रजनीश कुमार के इस व्यवहार से बैंक प्रबंधक ही नहीं,बल्कि उन वहां पर मौजूद अन्य लोग भी स्तब्ध रह गए नगर में जिसने भी सुना उसने रजनीश सिंह के ईमानदारी की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button