कांग्रेस की मंडलम सेक्टर बूथ स्तरीय बैठक फुनगा में संपन्न
*युवा कांग्रेस की मंडलम सेक्टर बूथ स्तरीय बैठक फुनगा में संपन्न
*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा गत दिनांक को अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडलम क्षेत्र फुनगा मुख्यालय में मंडलम सेक्टर तथा बूथ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमे युवा कांग्रेस को मंडलम सेक्टर तथा बूथ स्तर पर कैसे कार्य करना है जिससे उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके इस पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश प्रभारी अंकित डेढ़ा व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अंकित डेढ़ा ने कहा कि हम सभी को एकजुटता और कड़ी मेहनत कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ विश्वासघात करने वाले बिकाऊ व पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेता बिसाहूलाल सिंह को आइना दिखाना होगा, तभी हम हर वर्ग का विकास के सपने को साकार कर पाएंगे। तत्पश्चात प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे ने भी अपने संबोधन में कहा युवा कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी को हर बूथ में जाकर यूथ कांग्रेस की टीम बनाकर एक विशेष रणनीति के तहत कार्य करना होगा तभी हम इस उपचुनाव के रण में विजय हासिल कर सकेंगे। तदानुपरांत जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने भी बैठक को संबोधित किया और सभी को पूरी तन्मयता के साथ बूथ स्तर पर पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने की अपील की। बैठक में जिला अध्यक्ष गुडडू चौहान के साथ कार्यकारी ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी विधानसभा अध्यक्ष रामलाल पटेल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी ,राजीव सिंह, सन्दीप कुमार पटेल, इशहाज मंसूरी, , दिवाकर गुप्ता, नारायण सोनी, अमित गुप्ता, रितेंद्र सिंह (प्रिंस), देवांशु मोगरे, आशीष सिंह, शहजाद आलम, शहंशाह आलम, फिरोज मंसूरी, शेखर शुक्ला, वांशधारी सिंह, प्रकाश रजक, सोनू राठौर, अंसुल श्रीवास्तव, हिमांशु मिश्रा व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे