अब्बल रहा भारत माता पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम*
*अब्बल रहा भारत माता पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम*
*87.2% अंक के साथ शंभवी सराफ रही प्रथम*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी मैं स्थित अग्रणी शिक्षण शिक्षण संस्थान भारत माता पब्लिक स्कूल कोतमा जोकि भालूमाडा़ रोड पर स्थित है वह पूर्व की भांति इस वर्ष सत्र 2019/20 के परीक्षा परिणाम में वहां के बच्चों ने बाजी मारते हुए अब्बल प्रदर्शन किया है ज्ञात हो कि भारत माता पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आया जिसमें शंभवी सराफ माता गीता सराफ पिता सुनील शराफ 87.2 प्रतिशत निवासी विकास नगर कोतमा आलिया नाज पिता अब्दुल रशीद माता शबाना बानो निवासी कोतमा 80.4 प्रतिशत हर्षित उपाध्याय पिता भूआनंद उपाध्याय माता भगवती उपाध्याय निवासी कोतमा 79.2 प्रतिशत रहा इस परीक्षा परिणाम से कोयलांचल क्षेत्र के साथ-साथ बच्चों ने अनूपपुर जिले का नाम रोशन किया है इस परिणाम में विशेष योगदान स्कूल के प्राचार्य शिक्षक नारायण सिंह संजय यादव आरके त्रिपाठी विक्रांत सिंह गेंद लाल कैवरत महेश श्रीवास बृजेश्वर महतो के साथ अभिभावकों की भूमिका सराहनीय रही ज्ञात हो कि सर्व सुविधा युक्त भारत माता पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का पूर्व में भी परीक्षा परिणाम हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल का सराहनीय रहा है