अनूपपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिजुरी इकाई ने किया सम्मानित

रिपोर्टर @समर बहादुर सिंह

बिजुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजुरी के द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं 2020 की परीक्षा में अपने माता-पिता और विद्यालय के साथ साथ नगर का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं काे मेधावी छात्र सम्मान और मुँह मीठा करा कर शुभकामनाएं दी गयी जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय अरिमर्दन सिंह परिहार, जतिन केशरवानी, नवजोति मिशन स्कूल के रितिका विश्वास, यमनी सिंह, सी.एल.के शा.उ.मा.विद्यालय, आशीष सेन, प्रिंश गुप्ता शा.कन्या उ.मा. विद्यालय, गायत्री अग्रवाल, श्रुति प्रजापति, प्रियंका शुक्ला सभी के घर पहुंच कर आज अभाविप बिजुरी द्वारा उन्हें सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गयी अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामनाएं देते हुए कहा की वे खूब मेहनत करे और खूब पढ़े कार्यकर्ताओं से मिलकर छात्र-छात्रायें और उनके माता-पिता बेहद खुश नजर आये। जिसमे उपस्थित दीपक मौर्य, प्रयाग पाण्डेय, आकाश केशरवानी, प्रत्युष सिंह राजपूत, सुरेंद्र महरा, संस्कार केशरवानी, अमित साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button